बत्तख पकड़ने के चक्कर में ममेरे और फुफेरे भाई तालाब में डूबे, घर में मचा कोहराम

Cousin and cousin drowned in the pond while trying to catch duck, created chaos in the house

पानी अधिक होने से दोनों की डूबकर मौत हो गई।

सीतापुर: यूपी के सीतापुर जिले में बुधवार दोपहर नए साल के पहले दिन एक दर्दनाक हादसा हुआ, इस हादसे से पूरे गांव में कोहराम मच गया। ममेरे और फुफेरे भाई तालाब के किनारे खेल रहे थे, जिनकी नजर तालाब में अठखेलियां कर रही बत्तख पर पड़ी तो दोनों तालाब में उन्हें पकड़ने उतर गए।पानी अधिक होने से दोनों की डूबकर मौत हो गई। यह घटना सीतापुर के सदरपुर थाना क्षेत्र के देवकलिया गांव में की है जानकारी होने पर ग्रामीणों ने दोनों के शव तालाब से निकाे, सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई।
इलियास का पुत्र तैमूर (5) कमलापुर इलाके के खानपुर निवासी फुफेरे भाई अर्श (5) के साथ गांव के बाहर तालाब किनारे खेल रहा था। इस दौरान दोनों की नजर तालाब में गांव में पली बत्तख पर पड़ी।बत्तख को देख दोनों भाई पकड़ने के लिए आगे बढ़ गए। इसी दौरान अचानक तालाब में चले गए और फिसलकर गहरे पानी में पहुंच गए। ग्रामीणों की मानें तो हादसे के समय कोई भी आसपास मौजूद नहीं था। कुछ देर बाद परिजन ढूंढते हुए पहुंचे तो देखा कि दोनों बच्चों के शव गहरे तालाब के बीच में उतरा रहे हैं। काफी प्रयास के बाद शवों को बाहर निकाला जा सका। एक साथ दो बच्चों की मौत पर परिवार में कोहराम मचा है।
इसे भी पढ़ेंं…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

भारत की चैंपियन बेटियां Main Shakti Peethas of Mother Preeti Jhangiani brings glory to India in Bulgaria Sharvari Wagh is making everyone crazy with her style