अरविंद केजरीवाल ने संघ प्रमुख को लिखी चिट्ठी, भाजपा से जुड़े पूछे ये सवाल

Arvind Kejriwal wrote a letter to the Sangh chief, asked these questions related to BJP

केजरीवाल ने चिट्ठी के जरिए संघ प्रमुख मोहन भागवत से कई सवाल पूछे हैं

नईदिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली में विधानसभा चुनाव का ​बिगुल अभी नहीं बजा है, लेकिन राजनीतिक दल हर तरह के पासे फेंकने में व्यस्त। कभी पत्र लिखकर एक—दूसरे को असहज कर रहे है तो कभी जवाब मांगकर जनता में अपने आपकों उनका सबसे बड़ा हितैषी बताने में जुटे हे। इसी क्रम में आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत को चिट्ठी लिखी है। केजरीवाल ने चिट्ठी के जरिए संघ प्रमुख मोहन भागवत से कई सवाल पूछे हैं, उन्होंने बीजेपी को लेकर भागवत से प्रश्न किए हैं।

केजरीवाल ने यह सवाल पूछे

  • अरविंद केजरीवाल ने मोहन भागवत से पहले सवाल पूछा कि बीजेपी ने पिछले दिनों में जो भी गलत किया क्या आरएसएस उसका समर्थन करती है?
  • बीजेपी के नेता खुलकर पैसे बांट रहे हैं, क्या आरएसएस वोट खरीदने का समर्थन करती है?
  • बड़े स्तर पर दलित, पूर्वांचली के वोट काटे जा रहे हैं क्या आरएसएस का लगता है ये जनतंत्र के लिए सही है?
  • क्या आरएसएस को नहीं लगता बीजेपी जनतंत्र को कमजोर कर रही है?

केजरीवाल ने बीजेपी पर लगाए आरोप

अरविंद केजरीवाल और बीजेपी एक दूसरे पर वोटर्स लिस्ट को लेकर आरोप लगा रहे हैं। केजरीवाल ने इससे पहले कहा कि बीजेपी दिल्ली में वोट कटवा रही है, जो सही मतदाता हैं, उनके वोट काटने की साजिश की जा रही है। इसके साथ ही पूर्व सीएम ने आरोप लगाते हुए कहा कि मेरे नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र में इनका ऑपरेशन लोटस 15 दिसंबर से चल रहा है, इन 15 दिनों में इन्होंने लगभग 5000 वोटों को डिलीट करने और 7500 वोटों को जोड़ने के लिए आवेदन किया है।

बीजेपी ने भी किया पलटवार

बीजेपी ने भी आप पर निशाना साधा है, बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा, 2014 में जब चुनाव हुए थे तब दिल्ली में वोटर्स की संख्या 1 करोड़ 19 लाख थी, इसके बाद 2015 में यह संख्या बढ़कर 1 करोड़ 33 लाख हो गई है। बढ़े हुए 14 लाख लोगों को कौन लाया और कहां से आए इसका कोई जवाब नहीं है।

इसे भी पढ़ें…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Sharvari Wagh is making everyone crazy with her style TV actress Chahat’s house seized Tejasswi Prakash is dating Karan who is 9 …. Dhanashree’s song became a hit after divorce