माता वैष्णो देवी मंदिर (जम्मू): यह जम्मू के कटरा शहर के पास स्थित है और भक्तों के लिए आधार शिविर का काम करता है. प्राकृतिक गुफा में माता नौ रूपों में विराजमान हैं

माता मनसा देवी मंदिर: यह मंदिर पंचकूला जिले में स्थित है और यहां माता सती का मस्तिष्क गिरने की मान्यता है.