मुंबई। नववर्ष पर बड़ी संख्या में लोग सिद्धिविनायक मंदिर में दर्शन करने पहुंचे, अलसुबह से ही श्रद्धालुओं की कतार लगी रही है। सिद्धिविनायक में बप्पा के दर्शन के अलावा भक्तों की भीड़ महालक्ष्मी, बाबुलनाथ, मुम्बदेवी और जीवदानी देवी मंदिरों में बढ़ सकती है। भक्तों की सुरक्षा और किसी भी तरह की अनहोनी से बचने के लिए मंदिर के पास सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।
सुबह पांच बजे हुई आरती
नए साल के मौके पर आम लोगों के अलावा आज कई सितारे और वीआईपी हस्तियां भी मुम्बई के मंदिरों में दर्शन के लिए पहुंच रही है, इसलिए भी मुम्बई पुलिस की तरफ से सभी स्पेशल डिप्लॉयमेंट की व्यवस्था की गई है।सिद्धिविनायक मंदिर में न्यू ईयर के एक दिन पहले से ही बप्पा के दर्शन के लिए भक्तों की लंबी लाइनें देखी गई। आज सुबह डेढ़ से तीन बजे के बीच काकड़ आरती और महापूजा भी संपन्न हुई, सुबह साढ़े 5 से 6 बजे के बीच की भी बप्पा की आरती हुई।
इस मौके पर कुछ खास वॉलंटियर्स को भी तैनात किया गया है, वेस्ट प्रसाशन की तरफ से अतिरिक्त बसें और रेलवे में रेलवे को नए साल के मौके पर चलाने का आदेश जारी किया गया है। महाराष्ट्र में महायुति की सरकार बनने के बाद नई सरकार में जिन मंत्रियों ने शपथ ली है और अपने मंत्रालय में पदभार संभाला है उनमें से भी कई कई आज सिद्धिविनायक मंदिर के दर्शन के लिए जा सकते हैं।
इसे भी पढ़ें…