अयोध्या। नव वर्ष के पहले दिन पूरे देश से श्रद्धालुओं का रेला प्रभु श्रीराम के दर्शन करने बड़ी संख्या में अयोध्या पहुंचा। सुबह पांच बजे से ही लोगों की कतार लग गई, जिसे देख पुलिस वालों के भी हाथ पांव फूल गए। रामलला व हनुमंतलला के दरबार में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी। रामपथ से लेकर भक्ति पथ तक पूरे दिन श्रद्धालुओं के जयघोष गूंजते रहे। रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद यह पहला नया साल है। इस मौके पर अयोध्या में बड़ी संख्या में लोग पहुंचे। सभी होटल और लॉज पूरी तरह फूल हो गए बहुत से लोग तो स्टेशन पर रात गुजारते नजर आए।
रिकॉर्ड बनने की उम्मीद
नववर्ष पर रामलला के दर्शन का रिकॉर्ड भी बनने की उम्मीद है। रामलला और हनुमानगढ़ी के दर्शन कर नए साल के पहले दिन की शुरुआत करने के लिए बड़ी संख्या में लोग अयोध्या पहुंचेंगे। इसमें स्थानीय के साथ आसपास के जिलों और अन्य प्रदेशों के भी श्रद्धालु शामिल होंगे।इससे पहले मंगलवार को रामलला के दरबार में एक लाख से अधिक भक्त पहुंचे। जबकि हनुमानगढ़ी में सुबह पांच से लेकर रात नौ बजे तक दर्शन के लिए कतार लगी रही। भीड़ नियंत्रण के लिए प्रशासन ने जगह-जगह यातायात डायवर्जन लागू कर रखा है। टेढ़ी बाजार से वाहनों का प्रवेश रोक दिया गया। वहीं रामघाट व लता चौक से भी चार पहिया वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहा।
इसे भी पढ़ें…