मेरठ। यूपी के मेरठ जिले से एक हैरान करने वाली खबर सामने आई हैं, यहां एक युवक ने प्रेम प्रसंग में बाधक बन रहे प्रेमिका के घर वालों को फंसाने के लिए खुद पर गोली चलवाई, जिससे उसकी मौत हो गई। हालांकि उसका इरादा केवल अपने आप को घायल कराना था, लेकिन गोली चलाने वाला नशे में था, इसलिए उसका हाथ कांप गया, गोली उसके पेट की जगह सीने में लग गई, जिससे उसकी मौत हो गई।
गंगानगर थाना क्षेत्र के गांव अम्हेड़ा आदिपुर में हर्ष (21) ने मंगलवार रात प्रेमिका के परिजनों को फंसाने के लिए 15 साल के नाबालिग दोस्त से तमंचे से खुद पर गोली चलवाई। गोली पेट की साइड के बजाए सीने में जा लगी, इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
अम्हेड़ा आदिपुर गांव निवासी संजय जाटव का बड़ा बेटा हर्ष मजदूरी करता था। वह मंगलवार शाम 6 बजे काम से लौटा, करीब सात बजे घर से निकल गया। देर रात तक घर नहीं लौटा। बुधवार सुबह करीब 9:30 बजे ग्रामीणों ने पुलिस को ईंख के खेत में शव पड़ा होने की सूचना दी। मृतक की पहचान हर्ष के रूप में हुई। जांच के लिए बुलाई गई फॉरेंसिक टीम को शव के नीचे तमंचा मिला, उसमें कारतूस का खोखा फंसा हुआ था।
प्रेमिका के परिजनों पर कराई केस
हर्ष के पिता संजय ने प्रेमिका के पिता और उसके चचेरे भाई पर हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई। इसके बाद पुलिस ने जांच शुरू की तो युवती के पिता और अन्य परिजन सीसीटीवी कैमरों के लिहाज से घर पर ही मौजूद पाए गए। इसके बाद पुलिस ने अन्य फुटेज खंगाले तो गांव में और शराब की दुकान पर लगे सीसीटीवी फुटेज में हर्ष और उसका दोस्त शराब खरीदते दिखाई दिए। पुलिस ने दोस्त को हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की तो उसने चौंकाने वाला खुलासा कर दिया। बाद में पुलिस ने उसकी निशानदेही पर हर्ष का मोबाइल भी बरामद कर लिया।
पूछताछ में नाबालिग दोस्त ने बताया रात करीब एक बजे हर्ष ने उसे तमंचा देकर पेट पर गोली मारने के लिए कहा, जिससे वह घायल हो जाए और इस मामले में युवती के परिजनों को वह फंसा सके। नशे में दोस्त ने तमंचे से गोली चलाई और यह सीने में जा लगी। इससे हर्ष की मौत हो गई। हर्ष की मौत के बाद आरोपी दोस्त ने शराब के तीन पव्वे और खाने को उठाकर बहुत दूर फेंक दिया। हर्ष का फोन फ्लाइट मोड पर लगाकर नलकूप की छत पर फेंक दिया। एक कारतूस घटनास्थल से काफी दूर फेंका और घर जाकर सो गया।
प्रेमिका के पिता ने कराई थी रिपोर्ट
एसपी देहात राकेश कुमार मिश्रा ने बताया कि दो दिन पहले युवती के पिता ने हर्ष के खिलाफ थाने में तहरीर दी थी। आरोप लगाया था कि वह उसकी बेटी को परेशान करता है। पुलिस ने उसे तलाशा था, मगर वह नहीं मिला था। युवती के भाई के साथ हर्ष का झगड़ा भी हुआ था और उसके भाई ने हर्ष का मोबाइल भी छीन लिया था इसी बात से हर्ष युवती के परिजनों से नाराज था। कुछ दिन पहले हर्ष का दोस्तों से विवाद हो गया था। दोस्तों के पास हर्ष का एक फोटो था जिसमें वह तमंचा लिए हुए था। दोस्तों ने वह फोटो वायरल कर दिया। पुलिस ने इस मामले में हर्ष के खिलाफ आर्म्स एक्ट का मुकदमा दर्ज किया था। हर्ष को इस मामले में जमानत मिल गई थी। हर्ष की हत्या करने वाला नाबालिग दोस्त बुधवार सुबह शव मिलने पर घटनास्थल पर भी पहुंचा था।
इसे भी पढ़ें….