ऐसे उतारा प्रेम का नशा: प्रेमिका से मिलने आए सिपाही को ग्रामीणों ने चोर समझकर पीटा

This is how the intoxication of love wore off: Villagers beat up a constable who came to meet his girlfriend thinking he was a thief

सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया।

आगरा। रात के अंधेरे में प्रेमिका से मिलने गए सिपाही को ग्रामीणों ने दबे पांव निकलते देखकर चोर समझकर घेर लिया और जमकर हाथ साफ किया, इसके बाद उसे बंधक बना लिया। कुछ देर बाद पता चला यह कोई चोर नहीं बल्कि यूपी पुलिस का सिपाही है तो ग्रामीणों के होश उड़ गए।

यह मामला आगरा के थाना खंदौली क्षेत्र के नन्दलालपुर का है। यहां बुधवार रात अलीगढ़ पुलिस लाइन में तैनात पुलिसकर्मी ने शादीशुदा प्रेमिका के घर चुपके से मिलने पहुंच गया। वहां से निकलते समय ग्रामीणों ने चोर समझकर उसे पकड़ लिया और जमकर धुनाई कर दी। इस बीच मौका देख प्रेमिका भाग गई। आरोपी ने बताया कि वह अक्सर प्रेमिका से मिलने रात में आता था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया।

दबे पांव भागते समय पकड़ा

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार नंदलालपुर निवासी एक व्यक्ति फाउंड्री नगर की एक फैक्ट्री में काम करता हैं। वह बच्चों के साथ दिल्ली गए था। पत्नी ने बुधवार रात प्रेमी अवनीश को को बुला लिया। वह अलीगढ़ पुलिस लाइन में सिपाही के पद पर तैनात है। आरोप है वह अक्सर प्रेमिका से मिलने के आता था।

पुलिस ने छुड़ाया

पति के मना करने पर जान से मारने धमकी देता था। वह चोरी छिपे भाग रहा था। ग्रामीणों ने सुबह 4 बजे चोर समझकर पकड़ लिया। उसके हाथ पैर बांधकर धुनाई कर दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है। थानाध्यक्ष राकेश चौहान ने बताया कि पीआरबी 112 की सूचना मिली है। पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच करेगी।

 

बिजनौर में Loan से परेशान पूरे परिवार ने खाया जहर मां-बेटी की मौत, दो मौत से लड़ रहे जंग

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Sharvari Wagh is making everyone crazy with her style TV actress Chahat’s house seized Tejasswi Prakash is dating Karan who is 9 …. Dhanashree’s song became a hit after divorce