पानीपत। शीतल उर्फ Simmi Chaudhary हरियाणवी मनोरंजन जगत का एक उभारता हुआ नाम जो अपनी पहचान तेजी से बना रही थी, लेकिन उसे उसके ही साथी ने ऐसी मौत दी,जिसे सुनकर किसी का कलेजा कांप जाएं। वह शनिवार को एक गाने की शूटिंग के लिए मतलौड़ा थाना क्षेत्र के अहर गांव गई थी। इसके बाद वह अपने घर नहीं लौटी बल्कि दिल्ली के पैरलल नहर में उसका शव मिलने की खबर मिली थी।
शीतल उर्फ सिम्मी चौधरी की गला रेतकर हत्या कर दी गई और शव को दिल्ली पैरलल नहर में फेंक दिया गया। पुलिस को हत्या के करीब 30 घंटे बाद सोनीपत के खांडा गांव में एनसीआर वाटर चैनल से उसका शव मिला। उसके गले व हाथों पर धारदार हथियार से कट के निशान मिले हैं। पुलिस ने मामले में शीतल के इसराना निवासी दोस्त सुनील को गिरफ्तार किया है।पुलिस ने बताया शीतल (24) हरियाणवी संगीत उद्योग में काम करती थी। वह बहन नेहा के साथ पानीपत में रहती थी, 14 जून को शूटिंग के लिए गई थी, पर घर नहीं लौटी। इसके बाद नेहा ने पुलिस को गुमशुदगी की शिकायत दी। खांडा के ग्रामीणों ने रविवार रात वाटर चैनल में युवती का शव देखा और पुलिस को सूचित किया। बाद में शव की शिनाख्त शीतल के रूप में हुई।
बहन ने गुमशुदगी दर्ज कराई थी
Simmi Chaudhary के वापस न आने पर बहन ने थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई थी। घटना के तार शनिवार को दिल्ली पैरलल नहर में मिली कार से जुड़े हैं। प्रथम दृष्टया सामने आया कि आरोपी सुनील ने शीतल की हत्या कर शव का नहर में फेंक दिया था। इसके बाद में हत्या को हादसा दिखाने के लिए अपनी कार को भी नहर में गिरा दिया था और खुद तैरकर बाहर आ गया था। पुलिस ने आरोपी सुनील को गिरफ्तार कर लिया है।
पानीपत की सतकरतार कॉलोनी निवासी की नेहा ने रविवार को मतलौड़ा थाने में शिकायत देकर बताया था कि उसकी बहन शीतल (24) उसके साथ ही रहती थी और हरियाणवी एल्बम में बतौर मॉडल काम करती थी। वह शनिवार को एक गाने की शूटिंग के लिए मतलौड़ा थाना क्षेत्र के अहर गांव गई थी। वह वापस नहीं लौटी। पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी थी।
सोमवार को सोनीपत जिले के खरखौदा थाना क्षेत्र के अंतर्गत खांडा गांव के अंतर्गत एक युवती का शव एनसीआर वाटर चैनल से बरामद कर लिया। जिसकी गले पर कट के निशान थे। पानीपत के मतलौडा और पुराना औद्योगिक थाना पुलिस सूचना मिलते ही सोनीपत पहुंची। पुलिस ने मामले की जांच की तो पता चला कि वह शनिवार को पानीपत के विराट नगर फेज-3 के पास नहर में गिरी आई-20 कार में सवार थी। पुलिस ने शीतल के परिजनों को सूचना दी। परिजनों ने उसकी शिनाख्त की।
हत्या को हादसा दिखाने की कोशिश
डीएसपी सतीश कुमार ने बताया कि मृतका की बहन ने आरोप लगाया कि सुनील ने उसकी हत्या कर शव नहर में फेंक दिया और हत्या को हादसा दिखाने के लिए गाड़ी को नहर में गिरा दिया। वह खुद तैरकर बाहर निकाल आया। पुलिस ने सुनील को जीटी रोड सिवाह स्थित एक निजी अस्पताल में दाखिल कराया था। वह पुलिस के सामने भी अपना मुंह नहीं खोल रहा था। ऐसे में उस पर शक भी गहरा गया था। नेहा ने बताया कि उसकी बहन शीतल ने शनिवार रात को 11 बजे वीडियो कॉल पर बात की थी। उसने बताया था कि इसराना निवासी सुनील उसके साथ मारपीट कर रहा है। इसके कुछ देर बाद ही फोन कट गया और बाद में शीतल का फोन बंद हो गया था। नेहा ने बताया था कि जिस समय शीतल से बात कर रही थी उस समय पीछे से सुनील की आवाज भी आ रही थी।
जल्द होगा हत्या का खुलासा
सोमवार को पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करके पूछताछ कर रही है। मंगलवार को उसे अदालत में पेश कर रिमांड पर लेकर पूछताछ की जाएगी। प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसकी शीतल उर्फ Simmi Chaudhary के साथ दोस्ती थी। वह उसे शूटिंग के दौरान अपने साथ ले आया था। आरोपी को मंगलवार को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा।
सिम्मी की शादी हो चुकी थी
मृतका की बहन नेहा ने बताया कि शीतल का विवाह हो चुका था। उनका एक बेटा भी है, लेकिन वह काफी समय से अपने पति से अलग रह रही थी। उसका बेटा उसके पति के साथ ही रह रहा था। उन्होंने आरोप लगाया कि सुनील उस पर शादी का दबाव बना रहा था। जबकि सुनील दो बच्चों का पिता है। आरोपी ने इन सबके चलते उसकी बहन शीतल की गला रेत कर हत्या कर दी। मतलौडा थाना पुलिस ने पीजीआई खानपुर शीतल उर्फ सिम्मी के शव का पोस्टमार्टम कराया। परिजन शव लेकर पानीपत पहुंचे। किशनपुरा स्थित श्मशान घाट पर उसके शव का अंतिम संस्कार किया गया। इस दौरान परिजन विलाप करते नजर आय। परिजनों ने आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। आरोप है सिम्मी के दूरी बनाने से नाराज होकर सुनील उसका गल रेतकर हत्या कर दी।
यह कैसा प्रेम: इस बात से नाराज होकर प्रेमी ने प्रेमिका का फावड़े से पेट फाड़ डाला