बिजनौर में Loan से परेशान पूरे परिवार ने खाया जहर मां-बेटी की मौत, दो मौत से लड़ रहे जंग

In Bijnor, the entire family, troubled by debt, consumed poison. Mother and daughter died, two are fighting for their lives

परिवार का एकलौता बेटा सचिन उस वक्त घर पर नहीं था।

बिजनौर। यूपी के बिजनौर से एक दिल दहलाने वाला मामला सामने आया, यहां Loan से परेशान एक परिवार ने विषाक्त पदार्थ खा लिया। जहर से मां—बेटी की मौत हो गई, जबकि दो लोग जिंदगी और मौत से जंग लड़ रहे है।यह मामला थाना नूरपुर क्षेत्र के गांव टंडेरा का है। दोनों को जिला अस्पताल से मेरठ के लिए रेफर कर दिया गया है। घटना की सूचना मिलने के बाद एसपी देहात विनय कुमार सिंह और चांदपुर सीओ देश दीपक सिंह, नूरपुर थाना प्रभारी जयभगवान सिंह ने मौका मुआयना करते परिवार के लोगों से जानकारी ली।

6 लाख का कर्ज था

पुलिस अधीक्षक अभिषेक झा ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला आर्थिक तंगी और भारी कर्ज के दबाव से जुड़ा लग रहा है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि पीड़ित परिवार पर करीब छह लाख रुपये का Loan था। मामले की गहनता से जांच की जा रही है और अन्य पहलुओं को भी खंगाला जा रहा है।पूरे परिवार के जहर खाने की सूचना मिलते ही यूपी 112 की टीम गांव पहुंची और सभी को लेकर इलाज के लिए सीएचसी पहुंचाया, लेकिन एम्बुलेंस के पहुंचने में करीब आधा घंटा देर हो गई, जिससे रामेशिया (50) पत्नी पुखराज और उनकी बेटी अनिता (17) की मौत हो गई। वहीं, पुखराज सिंह प्रजापति (52) पुत्र हरदेवा और उनकी दूसरी बेटी सीतो (19) को गंभीर हालत में जिला अस्पताल से मेरठ रेफर कर दिया गया।

बेटा गया था मजदूरी करने

परिवार का एकलौता बेटा सचिन उस वक्त घर पर नहीं था, वह मजदूरी के सिलसिले में बाहर गया हुआ था। गांव के लोगों के अनुसार, पुखराज का परिवार पिछले कुछ समय से आर्थिक तंगी से जूझ रहा था और ब्याज पर लिए कर्ज के कारण परिवार पूरी तरह टूट चुका था।घटना के बाद एसपी देहात विनय कुमार सिंह और चांदपुर सीओ देश दीपक सिंह, नूरपुर थाना प्रभारी ने मौका मुआयना करते परिवार के लोगों से जानकारी ली। पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही कर्जदाताओं की भूमिका और दबाव की परिस्थितियों की भी जांच की जा रही है।
ग्रामीणों में इस घटना को लेकर गहरा शोक है।

जिंदगी पर भारी पड़ा रहा रील का भूत, वह डूब गया, दोस्त समझे एक्टिंग कर रहा है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Sharvari Wagh is making everyone crazy with her style TV actress Chahat’s house seized Tejasswi Prakash is dating Karan who is 9 …. Dhanashree’s song became a hit after divorce