हमीरपुर। इंसान अपने बच्चों को पालने, पढ़ाने लिखाने में अपना सबकुछ लगा देता है केवल इस उम्मीद से कि मेरा लड़का बुढ़ापे में दो वक्त की सुकून की रोटी देखा। जरा सोचिए उस मां- बाप पर क्या गुजरती होगी,जब वह लड़का दिन- रात माता पिता के लिए प्रताड़ना का कारण बन जाए हर वक्त उनकी आंखों से बेटे की वजह से आंसू निकले तो सोचों उन पर क्या गुजरती होगी।
कुछ ऐसी ही दिल दहला देने वाली यूपी के हमीरपुर से खबर सामने आई है। यह एक नालायाक बेटे ने माता—पिता को इतना मारा-पीटा परेशान किया कि आहट होकर उन्होंने एक साथ दुनिया छोड़ने का मन बना लिया। दोनों ने सल्फास की गोली खा ली। वृद्ध ने तो एक झटके में दुनिया छोड़ दी, बेचारी वृद्धा अस्पताल में जिंदगी और मौत से जंग लड़ रही है। रिश्ते के कत्ल की खबर हमीरपुर स्थित कुरारा थानाक्षेत्र के बिलौटा गांव में गुरुवार देर रात की है। यहां छोटे बेटे ने पत्नी संग मिलकर अपने वृद्ध माता-पिता से मारपीट कर दी। इससे आहत होकर दोनों ने घर में रखी सल्फास खा ली। जहां इलाज दौरान पिता की मौत हो गई कि हालत गंभीर बनी हुई है।
भतीजा लेकर गया अस्पताल
बिलौटा गांव के छक्की का डेरा निवासी मल्खे (65) पत्नी जानकी (60) के साथ अलग रहते थे। उसी घर में उसका छोटा बेटा अजय अपने परिवार के साथ रहता है। गुरुवार मल्खे व उसकी पत्नी ने घर में रखी सल्फास खा ली। जानकारी होने पर भतीजा उन्हें कुरारा सीएचसी ले गया। जहां से उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जिला अस्पताल में मल्खे ने इलाज दौरान दम तोड़ दिया। वहीं, जानकी का इलाज जारी है।
जानकी ने बताया कि उसके दो बेटे जगदीश व अजय है। जगदीश पास में ही दूसरे घर में परिवार समेत रहता है। सभी का बंटवारा कर दिया था। छोटा बेटा अजय नशे का आदी होने के चलते आए दिन परिवार में मारपीट करता है। थानाध्यक्ष नंदराम प्रजापति ने बताया कि अस्पताल से मेमों प्राप्त होने पर वृद्ध के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। शिकायत मिलने पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
लखनऊ में ढाई वर्ष की बच्ची से दुष्कर्म का आरोपी मुठभेड़ में भागने से पहले मारा गया