बेटी की इस बात से खफा होकर मां ने गला दबाकर मारा, ममेरे भाई ने सिर धड़ से अलग किया, ऐसे हुई आस्था की पहचान

Upset by her daughter's words, the mother strangled her to death, the cousin beheaded her, this is how Aastha was identified

धारदार हथियार से छात्रा का सिर काटा और उसका धड़ परतापुर के बहादरपुर रजबहे में फेंककर चले गए।

मेरठ । यूपी के मेरठ जिले में रजवाहे में मिली छात्रा की सिर कटी लाश की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली, उसकी हत्या किसी और ने नहीं बल्कि उसकी मां ने गला दबाकर की थी। उसके ममेरे भाई ने उसका सिर धड़ से काटकर अलग- अलग स्थानों पर ले जाकर फेंका था, वह तो उसकी सलवार में मिले एक कागज के टुकड़े पर लिखे नंबर से पहले पुलिस उसके दोस्त तक पहुंची तो उसने सिर कटी लाश की पहचान आस्था उर्फ तनिष्का (17) के रूप में की।इसके बाद सारी गुत्थी सुलझती गई, लेकिन अभी तक उसका सिर नहीं मिला।
पुलिस की जांच में पता चला दौराला के दादरी गांव निवासी आस्था उर्फ तनिष्का (17) बुधवार को दोपहर अपने दोस्त से फोन पर बात कर रही थी। मां राकेश देवी ने बेटी आस्था से फोन छीन लिया। इसी को लेकर मां-बेटी में हाथापाई हो गई। इसके बाद राकेश देवी ने आस्था की गला दबाकर हत्या कर दी। इसके बाद मां ने जुर्म को छिपाने के लिए अपने भाइयों को बताया। वह भी कार से महरौली गांव से दादरी पहुंचे। ममेरे भाई, दो मामा और मौसेरे भाई ने आस्था का शव ठिकाने लगाने की साजिश रची। धारदार हथियार से छात्रा का सिर काटा और उसका धड़ परतापुर के बहादरपुर रजबहे में फेंककर चले गए।

कटे हुए सिर की तलाश जारी

आस्था की मां, मामा और ममेरे भाई से पुलिस की पूछताछ के बाद एसएसपी डॉ. विपिन ताडा ने यह खुलासा किया। हिरासत में ममेरे भाई मंजीत उर्फ मोनू की निशानदेही पर आस्था के कटे हुए सिर की तलाश बृहस्पतिवार देर रात तक जारी रही। एसपी सिटी, एएसपी ब्रह्मपुरी, परतापुर थाना पुलिस की टीमें कई जगहों पर जुटी रही। पुलिस की एक टीम मोनू को साथ लेकर जानी गंग नहर में पहुंची। एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह के मुताबिक पूछताछ में मोनू ने बताया कि आस्था की हत्या के बाद उसके कटे सिर को जानी गंगनहर में फेंका गया। पुलिस हिरासत में छात्रा की मां राकेश देवी से भी महिला पुलिस पूछताछ कर रही है। छात्रा के परिजनों से पुलिस अलग-अलग जानकारी जुटा रही है।
इसे भी पढ़ें….

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Sharvari Wagh is making everyone crazy with her style TV actress Chahat’s house seized Tejasswi Prakash is dating Karan who is 9 …. Dhanashree’s song became a hit after divorce