दुनिया के सबसे ऊंचे Chenab Bridge प्रधानमंत्री नरेंद्र आज करेंगे राष्ट्र को समर्पित, जम्मू कश्मीर ट्रेन के जरिए देश से जुड़ेगा

Prime Minister Narendra Modi will dedicate the world's tallest bridge to the nation today, Jammu and Kashmir will be connected to the country through train

र्षों पहले कश्मीर तक ट्रेन पहुंचाने का सपना भी पूरा होगा।

नई दिल्ली। दुनिया के सबसे ऊंचे ब्रिज को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज देश को समपर्ति करेंगे। चिनाब दरिया पर बने रेलवे के नायाब, अद्भुत और बेमिसाल Chenab Bridge को राष्ट्र को समर्पित करेंगे। पीएम कटड़ा से वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर श्रीनगर रवाना करेंगे। इससे कश्मीर रेल मार्ग से कन्याकुमारी तक जुड़ जाएगा और दिल्ली से कश्मीर और नजदीक आएगा। वहीं वर्षों पहले कश्मीर तक ट्रेन पहुंचाने का सपना भी पूरा होगा। प्रदेश तरक्की के सफर पर आगे बढ़ेगा। यात्री वंदे भारत में शनिवार से सफर कर सकेंगे।

पीएम जम्मू-कश्मीर के दौरे के चलते बहुस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गई है। आयोजन स्थलों पर और उसके आसपास भारी सुरक्षा बल तैनात किए गए। ड्रोन समेत नवीनतम गैजेट तैनात किए गए हैं। घुसपैठ और राष्ट्रविरोधी व विध्वंसक तत्वों की आवाजाही रोकने के लिए सीमाओं और भीतरी इलाकों में सुरक्षा ग्रिड को और मजबूत किया गया है। 22 अप्रैल को हुए पहलगाम आतंकी हमले के बाद ऑपरेशन सिंदूर के बाद पीएम मोदी की यह केंद्रशासित प्रदेश की पहली यात्रा है।

इन परियोजनाओं की देंगे सौगात

पीएम 46 हजार करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली विकास परियोजनाओं की सौगात देंगे। इसमें 43,780 करोड़ की लागत से निर्मित 272 किलोमीटर लंबी उधमपुर-श्रीनगर-बारामुला रेलवे लिंक (यूएसबीआरएल) परियोजना भी शामिल है। यूएसबीआरएल घाटी को सीधी ट्रेन कनेक्टिविटी देगा। कश्मीर और देश के बाकी हिस्सों के बीच सभी मौसमों में निर्बाध रेल संपर्क स्थापित होगा।रेलवे ने वंदे भारत की समयसारिणी जारी की है। कटड़ा-श्रीनगर के बीच दो जोड़ी ट्रेनें चलेंगी। 2।

चेयरकार का किराया 715 तो ईसी का 1320 रुपये

कटड़ा-श्रीनगर तक का चेयरकार का किराया 715 रुपये, जबकि एक्जीक्यूटिव क्लास (ईसी) एसी का 1320 रुपये होगा। दोपहर में श्रीनगर से कटड़ा आने वाली ट्रेन में चेयरकार का किराये में 880 रुपये जबकि एसी का 1515 रुपये है। ट्रेन 190 किमी का सफर एक तरफ से तीन घंटे पांच मिनट में तय करेगी।

पीएम बोले-जम्मू-कश्मीर के लिए विशेष दिन

पीएम मोदी ने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा कि छह जून का दिन वास्तव में जम्मू-कश्मीर के मेरे बहनों और भाइयों के लिए विशेष दिन है। 46,000 करोड़ रुपये की लागत वाली प्रमुख बुनियादी ढांचा परियोजनाओं का उद्घाटन किया जाएगा। इसका लोगों के जीवन पर बहुत सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा।

वास्तुकला की असाधारण उपलब्धि होने के अलावा चिनाब रेल पुल जम्मू और श्रीनगर के बीच संपर्क में सुधार करेगा। अंजी ब्रिज भारत के पहले केबल-स्टेड रेल पुल के रूप में चुनौतीपूर्ण भूभाग पर स्थित है। उधमपुर-श्रीनगर-बारामुला रेल लिंक (यूएसबीआरएल) परियोजना सभी मौसम में कनेक्टिविटी सुनिश्चित करेगी। श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा से श्रीनगर तक वंदे भारत ट्रेनें आध्यात्मिक पर्यटन को बढ़ावा देंगी तथा आजीविका के अवसर पैदा करेंगी।

विकास की नई किरण:उमर

मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा कि कटड़ा-श्रीनगर रेलमार्ग प्रदेश में विकास की नई किरण साबित होगा। इससे जम्मू-कश्मीर का आगे बढ़ना तय है। शुक्रवार का दिन प्रदेश के लिए मील का पत्थर साबित होगा। घाटी को शेष भारत से जोड़ने का सपना पूरा होने जा रहा है। इससे पर्यटन और कारोबार दोनों बढ़ेंगे। विकास को नई रफ्तार मिलेगी। घाटी की फल-सब्जियां आसानी से अन्य राज्यों की मंडियों तक पहुंचेंगी। देश के किसी भी कोने से पर्यटक अब सड़क, वायु और रेलमार्ग तीनों तरह से घाटी तक आसानी से पहुंच पाएंगे।पीएम कटड़ा के एक सरकारी व दो निजी स्कूलों के बच्चे प्रधानमंत्री का अभिनंदन करेंगे। पीएम उनसे संवाद भी करेंगे।

अयोध्या में विराजे राजा श्रीराम, आज होगी प्रभु के दरबार की प्राण प्रतिष्ठा, सीएम योगी आदित्यनाथ होंगे शामिल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

TV actress Chahat’s house seized Tejasswi Prakash is dating Karan who is 9 …. Dhanashree’s song became a hit after divorce Know who is Ranya Rao who has been caught in gold smuggling Janhvi Kapoor ready to sizzle