आजमगढ़। यूपी के आजमगढ़ जिले में एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई, यहां एक युवक का क्षेत्र की एक युवती से चार साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था, उसके घर वाले शादी को राजी थे, लेकिन युवती के परिवार वाले इस रिश्ते के खिलाफ थे। बुधवार रात जब वह युवती के गांव पहुंचा तो युवती के घर वालों ने उसे पकड़ कर बेरहमी से पीटा, जिससे उसकी मौत हो गई सूचना पर युवक के घर वाले और पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।साथ युवती के एक भाई और मां को गिरफ्तार कर लिया, और आरोपी अभी फरार है।
आजमगढ़ के मेहनाजपुर थाना क्षेत्र के बरवा गांव में बुधवार रात 10 बजे प्रेमिका से मिलने आए युवक की धारदार हथियार से हमला कर हत्या कर दी गई। पुलिस ने मृतक के चाचा की तहरीर पर लड़की की मां और दो भाइयों के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई, पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए युवती की मां और एक भाई को गिरफ्तार कर लिया।
चार साल से चल रहा था प्रेम प्रसंग
देवगांव कोतवाली क्षेत्र के अहिरौली गांव निवासी अमित राजभर (22) का बरवा गांव की युवती से चार साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था। युवक के परिजन दोनों की शादी के लिए तैयार थे, लेकिन युवती के घरवाले रिश्ते के लिए राजी नहीं थे। बुधवार रात अमित प्रेमिका से मिलने बरवा गांव पहुंचा। इस दौरान लड़की के परिजनों को इसकी जानकारी हो गई और उन्होंने उसे पकड़कर बेरहमी से पीटा, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना पर एसपी सिटी मधुबन सिंह, सीओ लालगंज और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची।
घर में मचा कोहराम
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और जांच शुरू कर दी। इस मामले में मृतक के चाचा अरुण राजभर की तहरीर पर पुलिस ने प्रेमिका की मां सुदामी, भाई मनीष और अवनीश के खिलाफ नामजद केस दर्ज किया है। पुलिस सुदामी और अवनीश को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है, जबकि मनीष की तलाश की जा रही है।वहीं, पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और इलाके में तनाव को देखते हुए सुरक्षा के लिहाज से पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए उच्चाधिकारी निगरानी कर रहे हैं। आजमगढ़ के एसपी सिटी मधुबन सिंह ने बताया कि मृतक के चाचा की तहरीर पर लड़की की मां, दो भाईयों पर मुकदमा दर्ज किया गया है। मां और एक भाई को गिरफ्तार कर लिया गया है। उनसे पूछताछ की जा रही है। जल्द ही एक और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
इसे भी पढ़ें….