बरेली में history sheeter को दोस्त ने ही सरेआम अपने घर के सामने चाकू से गोदकर मार डाला

In Bareilly, a history sheeter was stabbed to death by his friend in front of his house

मकान पर काम कर रहे राज मिस्त्री व मजदूरों ने शोर मचाया तो एहसान के साथ उसके बेटे व बेटी भी भाग गए।

बरेली। यूपी के बरेली में किसी जमान history sheeter रहे बाबू खां की उसके ही दोस्त ने चाकू से गोदकर मार डाला। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। भोजीपुरा थाना क्षेत्र के रम्पुरा माफी में हिस्ट्रीशीटर बाबू खां की उसके ही दोस्त एहसान ने अपने घर के सामने दिन में ही चाकू से गोदकर हत्या कर दी। वारदात से पहले आरोपी एहसान बाबू को कंधे पर हाथ रखकर अपने घर के सामने ले गया और हत्या कर परिजनों समेत भाग गया।

मजदूरी कर रहा था history sheeter

45 वर्षीय बाबू खां शनिवार को गांव के ही इसराइल उर्फ छुटका के निर्माणाधीन मकान पर ईंट-गारा ढोने की मजदूरी कर रहा था। सुबह 10 बजे गांव निवासी एहसान खां उसके पास आया और उससे बातचीत करने लगा।वहां मौजूद लोगों ने पुलिस को बताया कि 52 वर्षीय एहसान ने बाबू के कंधे पर हाथ रखा और उसे अपने साथ ले गया। निर्माणाधीन मकान से पचास मीटर दूरी पर एहसान खां ने अपने घर के सामने बाबू पर चाकू से वार करना शुरू कर दिए। उस वक्त घटनास्थल पर एहसान खां का बेटा फैजान और बेटी सरोज खड़े थे। मकान पर काम कर रहे राज मिस्त्री व मजदूरों ने शोर मचाया तो एहसान के साथ उसके बेटे व बेटी भी भाग गए।

सूचना पर आए परिजन बाबू को उठाकर तत्काल पास ही स्थित मेडिकल कॉलेज ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। प्रभारी निरीक्षक प्रवीन सोलंकी मेडिकल कॉलेज पहुंचे और शव ​को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। तहेरे भाई मुशीर खां की तहरीर पर पुलिस ने एहसान खां, फैजान खां व सरोज के खिलाफ हत्या की धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की है। एसपी देहात उत्तरी मुकेश चंद्र मिश्रा ने बताया मृतक बाबू खां भोजीपुरा थाने का history sheeter  था। आरोपी एहसान भी अपराधी प्रवृत्ति का है। दोनों आपस में दोस्त बताए जा रहे हैं, जिन्होंने एक साथ कई घटनाएं की थीं। अचानक ऐसा क्या हुआ जो बाबू की हत्या कर दी, ये मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी के बाद ही पता चलेगा।

यूपी सरकार सख्त: Electricity Department कर्मियों के हड़ताल पर बिना जांच के होंगे बर्खास्त

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Sharvari Wagh is making everyone crazy with her style TV actress Chahat’s house seized Tejasswi Prakash is dating Karan who is 9 …. Dhanashree’s song became a hit after divorce