लखनऊ । केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा परिषद (सीबीएसई) की हाईस्कूल व इण्टरमीडिएट परीक्षा के जारी परीक्षा परिणामों में इस बार भी राजधानी के मेधावी विद्यार्थियों पर जमकर अंकों की बारिश हुई। सीबीएसई हाईस्कूल के जारी परीक्षा परिणाम के क्रम में एलपीएस, आनंद नगर शाखा की छात्रा नितिज्ञा मिश्रा ने 91.2 अंक अर्जित कर अपने विद्यालय व माता—पिता का गौरव बढ़ाया है। छात्रा नितिज्ञा ने बताया कि 10वीं की परीक्षा में सफलता के लिए उन्होंने किसी कोचिंग का सहारा नहीं लिया।

सिविल सेवा में जाकर समाज की सेवा करना है मकसद
बल्कि सेल्फ स्टडीज पर अधिक फोकस किया। स्कूल में जो भी पढ़ाया जाता था, उसे रेगुलर बेसिस पर घर जाकर रिवाइज करती थी। साथ ही स्कूल में जब भी किसी टॉपिक को समझने में दिक्कत होती, तो टीचर्स द्वारा एक्स्ट्रा क्लास या फिर अलग से टाइम देकर समझाया जाता था। नितिज्ञा ने बताया कि उनका सपना सिविल सेवा में जाकर समाज की सेवा करना है। नितिज्ञा मिश्रा के पिता विनय मिश्र पेशे से एक व्यवसायी हैं। उनकी माता मानसी मिश्रा गृहिणी हैं। वहीं नितिज्ञा मिश्रा की इस उपलब्धि पर संस्थान की प्रधानाचार्य ने उन्हें विद्यालय बुलाकर बधाई दी एवं उन्हें सम्मानित किया।
इसे भी पढें..