नईदिल्ली। भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव के बीच अचानक अमेरिकी राष्ट्रपति Trump’s ने सीजफायर कराने का संदेश एक्स पर पोस्ट किया था। जिससे कांग्रेस समेत कई विपक्षी दलों ने मोदी सरकार को कमजाेर करार देते हुए काफी आलोचना की थी। भारत की दो टूक के बाद अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के सुर बदल गए। उन्होंने अब कहा मैंने कोई सीज फायर में मदद नहीं की थी।
जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव काफी बढ़ गया था। सीजफायर को लेकर भारत की दो टूक के बाद अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के सुर बदल गए। उन्होंने कहा कि मैंने सीजफायर नहीं रोका, लेकिन मैंने पिछले सप्ताह पाकिस्तान और भारत के बीच समस्या को निश्चित रूप से सुलझाने में मदद की।
विपक्ष ने की थी आलोचना
भारत और पाकिस्तान के बीच जब तनाव चरम पर था,तब अचानक अमेरिकी राष्ट्रपति Trump’s के सीजफायर के पोस्ट से हड़कंप मच गया था। ऐसे में विपक्ष ने सरकार को कमजोर करार देते हुए अमेरिका के सामने घुटने टेकने की बात कही थी। अब ट्रप के पलटने से यह स्पष्ट हो गया कि सरकार ने ट्रप के आगे घुटने नहीं टेके बल्कि वह अपने हिसाब से युद्ध को आगे बढ़ा रहा है। अब विपक्ष का मुंह बंद हो जाएगा।
इसे भी पढ़ें….