लखनऊ । विगत दिवस उत्तर प्रदेश लेखा एवं लेखा परीक्षा परिसंघ की बैठक संपन्न हुई। बैठक में बताया गया कि शासन द्वारा सहायक लेखाधिकारी के पद से लेखाधिकारी के पद पर 44 कार्मिकों का पदोन्नति आदेश जारी किया गया है, साथ ही लेखाधिकारी के लगभग 80 से अधिक पद खाली थे। बैठक में इन शेष रिक्त पदों पर नियुक्ति की मांग परिसंघ के अध्यक्ष ने की है।
आखिर सिर्फ 44 कार्मिकों की पदोन्नति क्यों की गई
उत्तर प्रदेश लेखा एवं लेखा परीक्षा सेवा परिसंघ के अध्यक्ष सुशील कुमार बच्चा ने बताया कि लेखाधिकारी के लगभग 80 से अधिक पद खाली थे, जिनमें से सिर्फ 44 कार्मिकों की पदोन्नति क्यों की गई है। लेखाधिकारी के सभी पदों पर शासन को कार्मिकों की नियुक्ति करनी थी,इससे सरकार की छवि धूमिल होती है, क्योंकि सरकार की मंशा कर्मचारियों के लिए हितकारी है। कहा कि परिसंघ मांग करता है कि शेष पदों पर कार्मिकों की नियुक्ति की जाए।
जल्द से जल्द की जाए शेष रिक्त पदों पर नियुक्ति
उन्होंने कहा कि कार्मिकों को धनराशि का कोई लाभ नहीं होगा, क्योंकि उनको वेतन पहले से मिल रहा है सिर्फ उनकी पदोन्नति होनी है। इसे शासन को जल्द से जल्द करना चाहिए। बैठक में परिसंघ के अध्यक्ष सुशील कुमार “बच्चा”, प्रदेश महामंत्री शरद कुमार शुक्ला, संयुक्त मंत्री यदुवेश चतुर्वेदी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष हरीश कुमार चौधरी तथा विशाल कुमार साहू, मनोज कुमार श्रीवास्तव, प्रदीप गौतम एवं अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।
इसे भी पढ़ें..
- पाक को पस्त करने के लिए विदेश मंत्री S Jaishankar ने अफगान विदेश मंत्री से पहली बार की बातचीत
- भारत की ताकत के आगे झुके Trump’s , बोले में मैंने नहीं रोका सीजफायर
- लखनऊ में बिहार से दिल्ली जा रही स्लीपर बस में लगी आग, Five burnt alive, कई घायल