कर्नाटक से अयोध्या आ रही श्रद्धालुओं की बस दुर्घटनाग्रस्त, तीन श्रद्धालुओं की मौत, 11 घायल

58
Bus of devotees coming from Karnataka to Ayodhya meets with accident, three devotees killed, 11 injured
एक श्रद्धालु को मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया।

अयोध्या। भगवान श्रीराम के दर्शन करने के लिए कर्नाटक से अयोध्या आ रही श्रद्धालुओं से बस अयोध्या के बीकापुर कोतवाली क्षेत्र के प्रयागराज हाईवे पर हादसे का शिकार हो गई। इस हादसे में तीन श्रद्धालुओं की मौत हो गई और 11 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी को जिला अस्पताल पहुंचाया गया। इनमें से एक श्रद्धालु को मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया।

श्रद्धालुओं से भरी बस बीकापुर के पास बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे में कर्नाटक के गुलवर्ग निवासी शिवपूजन 56 वर्ष, तनसय्या 45 वर्ष और शिवराज 60 वर्ष की मौत हो गई। इसके अलावा सुगलाबाई, अनुरप्पा, राजाराम, तारावती, प्रीति, शिवलीला, चंद्रकांता, इंदु, चंद्रमा, महादेव समेत 11 लोग घायल हो गए। जिला अस्पताल के इमरजेंसी मेडिकल अफसर आशीष पाठक ने बताया कि हालत गंभीर होने पर एक मरीज को मेडिकल कॉलेज, दर्शन नगर रेफर कर दिया गया है। शेष मरीजों का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है।

इसे भी पढ़ें..

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here