आईपीएल में हार्दिक का कमाल, सबसे तेज 100 छक्के लगाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बने

498
Hardik's amazing feat in IPL, became the first Indian batsman to hit the fastest 100 sixes
सबसे कम गेंदों का सामना करते हुए 100 छक्के लगाने के मामले में आंद्रे रसेल पहले नंबर पर हैं

स्पोर्ट्स डेस्क। Hardik Pandya बहुमुखी प्रतिभा के धनी क्रिकेटर गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पांड्या ने हैदराबाद के खिलाफ कप्तानी पारी खेलते हुए न सिर्फ टीम को मुसीबत से निकाला बल्कि शानदार अर्धशतक भी लगाया। इस टीम की बल्लेबाजी देखकर लग नहीं रहा था टीम का स्कोर 150 के पार जा पाएगा, लेकिन हार्दिक पांड्या ने बेहद समझदारी के साथ बल्लेबाजी करते हुए टीम के स्कोर को 150 के पार यानी 162 तक पहुंचाने में बड़ी भूमिका निभाई। हार्दिक पांड्या ने इस मैच में 42 गेंदों का सामना करते हुए 1 छक्का और 4 चौकों की मदद से नाबाद 50 रन की पारी खेली। एक छक्के की मदद से उन्होंने इस लीग में एक शानदार रिकार्ड अपने नाम किया।

Hardik Pandya IPL इतिहास में सबसे कम गेंदों का सामना करते हुए 100 छक्के लगाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बने। इस लीग में उन्होंने अपना 100वां छक्का 1046वें गेंद पर लगाया। इस लीग में ओवरआल सबसे कम गेंदों का सामना करते हुए 100 छक्के लगाने के मामले में तीसरे नंबर पर आ गए। IPL में सबसे कम गेंदों का सामना करते हुए 100 छक्के लगाने के मामले में आंद्रे रसेल पहले नंबर पर हैं तो वहीं क्रिस गेल इस मामले में दूसरे नंबर पर हैं। हार्दिक अब तीसरे नंबर पर आ गए तो वहीं किरोन पोलार्ड व मैक्सवेल चौथे और पांचवें नंबर पर हैं।

यह है रिकार्ड

बॉल            किक्रेटर
657 –       आंद्रे रसेल

943 –       क्रिस गेल

1046 –      हार्दिक पांड्या

1094 –      किरोन पोलार्ड

1118 –     ग्लेन मैक्सवेल

इसे भी पढ़ें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here