नोकिया सी 300 लॉन्च, जानिए इसकी खूबियां और कीमत

713
Nokia C300 launch, know its features and price
यह नोकिया का चौथा स्मार्टफोन है, जो स्पेशल जियो एक्सक्लूसिव प्रोग्राम के बेनिफिट्स के साथ लॉन्च किया गया है।

लखनऊ, बिजनेस डेस्क। नोकिया फोन बनाने वाली कंपनी एचएमडी ग्‍लोबल ने भारत में जियो के साथ महत्‍वपूर्ण साझेदारी में अपने नोकिया सी 300 को लॉन्च कर स्मार्टफोन्स की अपनी लोकप्रिय सी–सीरीज पोर्टफोलियो को काफी मजबूत किया है। फेस्टिव सीजन के बीच लॉन्च किया गया बजट फ्रेंडली नोकिया सी 300 सी-सीरीज का सबसे शक्तिशाली स्मार्टफोन है।

इसमें विशाल स्क्रीन और सबसे बड़ी बैटरी दी गई है। यह नोकिया का चौथा स्मार्टफोन है, जो स्पेशल जियो एक्सक्लूसिव प्रोग्राम के बेनिफिट्स के साथ लॉन्च किया गया है। नोकिया सी 300 बड़ी 6.82 की एचडी स्क्रीन प्लस डिस्प्ले के साथ मिलता है, जिसका मतलब है कि इसमें देखने, शेयर करने और प्यार से इसकी देखभाल करने के लिए बहुत कुछ है।

6000 एमएएच की बैटरी

इसमें जबर्दस्त 6000 एमएएच की बैटरी है, जिसे एक बार चार्ज करने पर फोन को 3 दिन तक इस्तेमाल किया जा सकता है। आप इस पर अपने मनपसंद शो देख सकते हैं, अपने दोस्तों या परिवार से विडियो कॉल पर लंबी बातचीत कर सकते हैं, जब आप चाहें तो फोटो खींच सकते हैं। इसके अलावा बैटरी की चिंता किए बिना आप और भी बहुत कुछ सकते हैं। आप इसमें वास्तविक क्वॉलिटी के साथ प्रभावशाली 13 एमपी ड्यूल कैमरे से बेहतरीन और बिल्कुल असली सी दिखने वाली बेहतरीन फोटो खींच सकते हैं।

कम से कम 2 साल तक नियमित रूप से मिलने वाले क्वॉलिटी सिक्युरिटी अपडेट्स के कारण नोकिया सी 300 न केवल समय की कसौटी पर खरा उतरेगा बल्कि यह आपको और आपके काम को उसकी समग्रता के साथ सुरक्षित रखेगा। एचएमडी ग्लोबल में वाइस प्रेसिडेंट श्री सनमीत सिंह कोचर ने नए लॉन्‍च के बारे में अपनी बात रखते हुए कहा, “नया नोकिया सी 300 हमारी सी-सीरीज की रेंज में लॉन्च किया गया सबसे पावरफुल फोन है।

बड़ी स्क्रीन, बेहतरीन सुरक्षा

यह अपनी रेंज की विशेषताओं की झलक देने वाला आदर्श फोन है। इससे आपको किफायती दाम पर स्मार्टफोन का संपूर्ण अनुभव मिलेगा। यह उस ब्रांड का सबसे बेहतरीन डिवाइस है, जिसे आप जानते और पहचानते हैं। उन लोगों के लिए बनाया गया है, जो स्मार्टफोन्स की दुनिया में कुछ बदलाव चाहते हैं। नोकिया सी 300 में लोगों की उन सभी मांग को पूरा किया गया है, जो चार्जिंग के बीच लंबा समय, बड़ी स्क्रीन, बेहतरीन सुरक्षा और ड्यूरैबिलिटी और किफायती दाम पर फोन चाहते हैं।

इसे भी पढ़ें..

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here