नईदिल्ली। कोरोना से प्रभावित पढ़ाई के कारण इस साल किसी भी कक्षा की परीक्षा सही ढंग से नहीं हो पाई थी। ऐसे में छात्रों का रिजल्ट बनाने में बोर्ड का काफी मशक्कत करनी पड़ी। ऐसे में कोर्ट के आदेश पर पहले इंटर फिर हाईस्कूल का आज परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया गया। जो छात्र इस परिणाम से संतुष्ट नहीं रहेंगे उन्हें फिर से मौका मिलेगा। सीबीएसई हाईस्कूल का परीक्षा रिजल्ट मंगलवार दोपहर 12 बजे घोषित दिया।
Expansion of Vocational Studies is under process as over 1600 additional schools approved for introduction of Vocational Education in classes 9-12 under Samagra Shiksha in line with #NEP2020.#TransformingEducation
Link for Webinar: https://t.co/dCpd5Nb72r pic.twitter.com/zzZ7tAi98I— Ministry of Education (@EduMinOfIndia) August 3, 2021
परीक्षा परिणाम व्यक्तिगत और स्कूल-वार आधिकारिक वेबसाइट cbseresults.nic.in पर उपलब्ध कराया गया है। छात्र रोल नंबर और अन्य विवरण का उपयोग करके परिणाम डाउनलोड कर सकते हैं, और स्कूल अपने लॉगिन विवरण का उपयोग करके इसे डाउनलोड कर सकते हैं। जिन लोगों को अपना रोल नंबर नहीं पता है, वे cbseresults.nic.in पर रोल नंबर फाइंडर का इस्तेमाल कर सकते हैं। जो छात्र परीक्षा परिणाम से असंतुष्ट है उनके लिए बोर्ड फिर से मौका देगा।
ऐसे देखें रिजल्ट
सबसे पहले CBSE की ऑफिशियल साइट cbseresults.nic.in पर जाएं।
यहां होम पेज पर कक्षा 10वीं CBSE Results 2021 लिंक पर क्लिक करें।
अब एक नया पेज खुलने पर कैंडिडेट लॉगिन करें।
लॉगिन करते ही आपका रिजल्ट स्क्रीन पर डिस्प्ले होगा।
रिजल्ट देखने के बाद इसे डाउनलोड कर प्रिंट भी ले सकते हैं।
साल में सबसे बेहतर सेशन को रेफरेंस ईयर माना
इस साल रिजल्ट के लिए पिछले 3 साल में स्कूल के सबसे बेहतर नतीजे वाले साल को आधार वर्ष (रेफरेंस ईयर) माना गया है। विषयवार अंक तय करने का भी यही तरीका रहा। रेफरेंस ईयर में सभी छात्रों के औसत अंक के हिसाब से ही इस बार का रिजल्ट तैयार किया गया है। हालांकि छात्रों के विषयवार अंक औसत अंकों से 2 अंक कम या ज्यादा हो सकते हैं।
इस फॉर्मूले से जोड़े गए 100 अंक
20 अंक – इंटरनल असेसमेंट
10 अंक – यूनिट टेस्ट/पीरियोडिक टेस्ट
30 अंक – मिडटर्म/ हाफ ईयरली टेस्ट
40 अंक – प्री-बोर्ड एक्जामिनेशन