Murder of relationships बरेली में दो बच्चों और पति को छोड़कर महिला प्रेमी के साथ गई तो वकील ने सुसाइड नोट लिखकर दे दी जान

In Bareilly, a woman left her husband and two children to go with her lover, and the lawyer took his own life by writing a suicide note.

मरने से पहले उसने सुसाइड नोट में अपना दर्द लिखा है मेरी पत्नी दो बच्चों को छोड़कर प्रेमी के साथ चली गई है।

बरेली। Murder of relationships यूपी के बरेली जिले में एक रिश्तों के कत्ल की कहानी सामने आई। यहां एक महिला सोशल मीडिया पर हुए एक युवक से प्यार के बाद अपनी 11 साल पुरानी बसी बसाई गृहस्थी और दो बच्चों को छोड़कर उसके साथ रहने चली गई। इसके बाद परेशान होकर पति ने सुसाइड नोट लिखने के बाद खुदकुशी कर ली। मरने से पहले वकील ने सुसाइड नोट में पत्नी, उसके प्रेमी, प्रेमी के परिजनों व पत्नी के रिश्तेदारों पर आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप लगाए हैं।

कैंट के चनेहटी निवासी कमल कुमार सागर बरेली कचहरी में अधिवक्ता के यहां प्रैक्टिस करते थे। रविवार को उन्होंने सल्फास की गोलियां खा लीं। जानकारी होने पर परिजनों ने उन्हें निजी अस्पताल में भर्ती कराया। सोमवार सुबह अधिवक्ता ने दम तोड़ दिया। मरने से पहले उसने सुसाइड नोट में अपना दर्द लिखा है मेरी पत्नी दो बच्चों को छोड़कर प्रेमी के साथ चली गई है। वह तीन महीने से उसी के साथ रह रही है। मैं ये सहन नहीं कर पा रहा हूं। इसलिए जान दे रहा हूं।

अधिवक्ता कमल के पिता राजेंद्र सागर ने बताया उनकी बहू छह महीने से शामली निवासी अमर कुमार से बात कर रही थी और तीन महीने पहले दोनों बच्चों को छोड़कर उसी के पास चली गई थी। तीन दिन पहले बहू ने कमल को कॉल की थी। कहा था कि मुझे तलाक चाहिए। एक भूखंड बेचकर उसके हिस्सा की रकम दे दो। बच्चों को भी ले जाने की बात कही थी। राजेंद्र ने आरोप लगाया कि अमर ने भी कमल को धमकी दी थी तुझे मरवा दूंगा। इसके बाद कमल ज्यादा परेशान था। राजेंद्र ने इन आरोपियों के खिलाफ कैंट थाने में तहरीर दी है।

सुसाइड नोट में वकील ने लिखा दर्द

वकील ने सुसाइड नोट में लिखा है कि उसकी पत्नी की दोस्ती शामली निवासी अमर से इंस्टाग्राम पर हुई थी। दोनों की नजदीकियां बढ़ीं तो तीन महीने पहले पत्नी मायके जाने के बहाने उसी के साथ चली गई। दोनों बच्चों को उनके माता-पिता पाल रहे हैं। कमल ने माता-पिता को संबोधित करते हुए लिखा है कि बच्चों को किसी कीमत पर उनकी मां को न दिया जाए। अगर ऐसा हुआ तो बच्चों के साथ भी अनहोनी हो सकती है। सुसाइड नोट के साथ वकील ने पत्नी और उसके प्रेमी के फोटो, वीडियो व सोशल मीडिया चैट के स्क्रीनशॉट छोड़े हैं। इनमें से कुछ आपत्तिजनक भी हैं। वकील कमल ने सुसाइड नोट में लिखा है कि पत्नी की मौसी और मौसी की बेटी उनके गांव में ही रहती हैं। इन दोनों को उनकी पत्नी के स्वभाव की जानकारी थी। इसके बावजूद शादी करा दी। इन मां-बेटी पर भी आरोप लगाए गए हैं।

Woman raped शाहजहांपुर: मेडिकल कॉलेज में शराब पीकर पहुंची म​हिला से सफाई कर्मी ने किया दुष्कर्म

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

भारत की चैंपियन बेटियां Main Shakti Peethas of Mother Preeti Jhangiani brings glory to India in Bulgaria Sharvari Wagh is making everyone crazy with her style