यूपी में चली तबादला एक्सप्रेस: 46 आईएएस अधिकारियों के कार्य क्षेत्र में बदलाव, पढ़िए किसे मिली कहा की कमान

Transfer Express in UP: 46 IAS officers' work areas changed, find out who gets charge of which position

मिर्जापुर के आईएएस बाल कृष्ण त्रिपाठी को सचिवालय सामान्य प्रशासन बनाया गया है।

लखनऊ।Transfer of IAS officers  यूपी प्रशासनिक कसावट को बरकरार रखने के लिए बड़े पैमाने आईएएस अधिकारियों के कार्यक्षेत्र में फेर बदल करने के साथ ही कुछ अधिकारियों को नई जिम्मेदारी दी गई है तो कुछ का जिम्मेदारी मुक्त रखा गया है। शासन की ओर से जारी सूची के अनुसार 46 अफसरों का तबादला किया गया है। वाराणसी के सीडीओ हिमांशु नागपाल को वाराणसी का नगर आयुक्त बनाया गया है। वाराणसी की एडीएम वंदिता श्रीवास्तव को कुशीनगर का सीडीओ बनाया गया है। आईएएस कृतिका ज्योत्सना को बस्ती का डीएम, रामपुर के सीडीओ नंद किशोर कलाल को गाजियाबाद का उपाध्यक्ष बनाया गया है। मिर्जापुर के आईएएस बाल कृष्ण त्रिपाठी को सचिवालय सामान्य प्रशासन बनाया गया है। उनकी जगह राजेश कुमार की नियुक्ति की गई है।

सिद्धार्थ नगर के डीएम राजा गणपति

सीतापुर के जिलाधिकारी अभिषेक आनंद को विशेष सचिव आबकारी बनाया गया है। वहीं, सिद्धार्थ नगर के डीएम राजा गणपति आर को डीएम सीतापुर बनाया गया है। कौशांबी और बलरामपुर के भी जिलाधिकारी बदल गए हैं। दूसरी ओर राजेश कुमार को मिर्जापुर का नया मंडलायुक्त नियुक्त किया गया है। अन्य तबादलों में प्रखर सिंह को वाराणसी का मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) बनाया गया है। श्रावस्ती जिलाधिकारी रहे अजय कुमार द्विवेदी को रामपुर जिले का डीएम बनाया गया। वहीं, अयोध्या विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अश्विनी कुमार पांडेय को श्रावस्ती जिले की कमान सौंपी गई है।

अवैध निर्माणों पर कार्रवाई के लिए याद किए जाएंगे अजय

श्रावस्ती के जिलाधिकारी रहे अजय कुमार द्विवेदी ने अपने कार्यकाल में अवैध निर्माणों के खिलाफ जमकर कार्रवाई की। अवैध रूप से सरकारी जमीन पर निर्मित 28 मदरसों, दो मस्जिद, पांच मजार व दो ईदगाह सहित कुल 37 ध्वस्तीकरण किए। साथ ही निजी जमीन पर अवैध रूप से संचालित 112 मदरसों को सील करवाया। इसके साथ ही राजस्व वादों के निस्तारण में श्रावस्ती लगातार टॉप-10 जिलों में शामिल रहा और अगस्त माह की रैंकिंग में धारा-116, धारा- 98 व धारा- 38(2) की कार्रवाई में प्रदेश में अव्वल रहा। मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान 2024-25, एनीमिया मुक्त भारत अभियान में भी श्रावस्ती प्रदेश में पहले स्थान पर रहा। साथ ही सोलर स्ट्रीट लाइट, विद्युत बिल सुधार, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, बीज डीबीटी, पीएम कुसुम योजना, मोबाइल मेडिकल युनिट, दिव्यांग पेंशन, अंडा उत्पादन, पशु टीकाकरण, मत्स्य संपदा योजना, शादी अनुदान आदि में भी श्रावस्ती प्रदेश में पहले स्थान पर रहा।तबादलों में दस जिलों के डीएम शामिल हैं इनमें विंध्याचल, सहारनपुर व मेरठ के कमिश्नर और सीतापुर, बलरामपुर और श्रावास्ती के नाम शामिल है।

 विजय किरन आनंद को मिला इनाम

अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास विभाग के सचिव, सीईओ इन्वेस्ट यूपी व मेला अधिकारी, कुंभ विजय किरन आनंद का कद बढ़ाते हुए उन्हें वर्तमान पदों के साथ उत्तर प्रदेश राज्य औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यूपीसीडा) का सीईओ, प्रभारी एनआरआई सेल और लीडा के सीईओ का अतिरिक्त प्रभार भी दिया गया है। यूपीसीडा के सीईओ, प्रभारी एनआरआई सेल व सीईओ लीडा मयूर माहेश्वरी को अपेक्षाकृत कम महत्व के माने जाने वाले पद पर भेजा गया है। उन्हें उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत उत्पादन निगम और उत्तर प्रदेश पॉवर ट्रांसमिशन कॉर्पोरेशन लिमिटेड का प्रबंध निदेशक बनाया गया है। धनलक्ष्मी के. सचिव राज्य मानवाधिकार आयोग को महानिदेशक मत्स्य, संजय कुमार महानिदेशक सार्वजनिक उद्यम को वर्तमान पद के साथ सचिव राज्य मानवाधिकार आयोग बनाया गया है।

भानु चंद्र गोस्वामी को मेरठ की कमान

विंध्याचल के कमिश्नर बाल कृष्ण त्रिपाठी को सचिव सामान्य प्रशासन, सहारनपुर के कमिश्नर अटल कुमार राय को सचिव गृह विभाग और मेरठ के मंडलायुक्त डॉ. हृषिकेश भास्कर याशोद को सचिव राजस्व विभाग, राहत आयुक्त एवं चकबंदी आयुक्त बनाया गया है। महानिदेशक मत्स्य राजेश प्रकाश को मंडलायुक्त विंध्याचल, प्रबंध निदेशक राज्य विद्युत उत्पादन निगम व पॉवर ट्रांसमिशन कॉर्पोरेशन डॉ. रूपेश कुमार को मंडलायुक्त सहारनपुर और सचिव राजस्व, राहत व चकबंदी आयुक्त भानु चंद्र गोस्वामी मंडलायुक्त मेरठ बनाया गया है। राहुल पांडेय डीएम हाथरस से विशेष सचिव राज्य कर, अतुल वत्स उपाध्यक्ष गाजियाबाद विकास प्राधिकरण से जिलाधिकारी हाथरस, अमनदीप डुली डीएम ललितपुर से अपर आयुक्त मनरेगा, अभिषेक आनंद डीएम सीतापुर से विशेष सचिव आबकारी, राजागणपति आर डीएम सिद्धार्थनगर से डीएम सीतापुर, कृत्तिका ज्योत्सना विशेष सचिव राज्य कर से डीएम बस्ती, रवीश गुप्ता डीएम बस्ती से प्रबंध निदेशक पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम मेरठ, शिवशरणप्पा जीएन डीएम चित्रकूट से डीएम सिद्धार्थनगर, पुलकित गर्ग उपाध्यक्ष वाराणसी विकास प्राधिकरण से डीएम चित्रकूट बनाए गए हैं।

मधुसूदन हुल्गी डीएम कौशाम्बी से विशेष सचिव सीएम, अमित पाल उपाध्यक्ष प्रयागराज विकास प्राधिकरण से डीएम कौशाम्बी, पवन अग्रवाल डीएम बलरामपुर से विशेष सचिव गृह, विपिन कुमार जैन विशेष सचिव मुख्यमंत्री तथा अपर आवास आयुक्त विपिन कुमार जैन को डीएम बलरामपुर, सत्य प्रकाश नगर आयुक्त झांसी को डीएम ललितपुर, अश्विनी कुमार पांडेय उपाध्यक्ष अयोध्या विकास प्राधिकरण को डीएम श्रावस्ती, अजय कुमार द्विवेदी डीएम श्रावस्ती को डीएम रामपुर और जोगिंदर सिंह डीएम रामपुर को विशेष सचिव नमामि गंगे एवं ग्रामीण जलापूर्ति विभाग बनाया गया है।

इन अधिकारियों को भी मिलेगी नई तैनाती

हिमांशु नागपाल सीडीओ वाराणसी से नगर आयुक्त वाराणसी, प्रखर कुमार सिंह सीडीओ अलीगढ़ एवं संभागीय खाद्य नियंत्रक अलीगढ़ से सीडीओ वाराणसी, योगेंद्र कुमार उप निदेशक मंडी परिषद से सीडीओ अलीगढ़ एवं संभागीय खाद्य नियंत्रक अलीगढ़, ईशा दुहन प्रबंध निदेशक पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम मेरठ से प्रबंध निदेशक से प्रबंध निदेशक उत्तर प्रदेश सहकारी चीनी मिल्स संघ, कुमार विनीत प्रबंध निदेशक उत्तर प्रदेश सहकारी चीनी मिल्स संघ को विशेष सचिव युवा कल्याण एवं खेल विभाग।

पूर्ण वोहरा सीडीओ बिजनौर से उपाध्यक्ष वाराणसी विकास प्राधिकरण, रणविजय सिंह एडीएम (प्रशासन) गाजियाबाद से सीडीओ बिजनौर, अक्षत वर्मा नगर आयुक्त वाराणसी से विशेष सचिव नियोजन, ऋषि राज नगर आयुक्त फिरोजाबाद एवं उपाध्यक्ष फिरोजाबाद-शिकोहाबाद विकास प्राधिकरण को उपाध्यक्ष प्रयागराज विकास प्राधिकरण, गुंजन द्विवेदी सीडीओ कुशीनगर से नगर आयुक्त फिरोजाबाद तथा उपाध्यक्ष फिरोजाबाद-शिकोहाबाद विकास प्राधिकरण, वंदिता श्रीवास्तव एडीएम वित्त वाराणसी से सीडीओ कुशीनगर, नंद किशोर कलाल सीडीओ रामपुर से उपाध्यक्ष गाजियाबाद विकास प्राधिकरण, महेंद्र कुमार सिंह एडीएम वित्त अयोध्या से सीडीओ रामपुर, आकांक्षा राणा विशेष कार्याधिकारी कुंभ मेला प्राधिकरण से नगर आयुक्त झांसी, देवेंद्र कुमार सिंह कुशवाहा विशेष सचिव आबकारी से विशेष सचिव रेशम बनाए गए हैं। अनुराज जैन सीडीओ महराजगंज से उपाध्यक्ष अयोध्या विकास प्राधिकरण, गुलाब चंद्र एडीएम प्रशासन मुरादाबाद से सीडीओ महराजगंज, सूरज पटेल सीडीओ अमेठी से सीईओ उत्तर प्रदेश ब्रज तीर्थ विकास परिषद, सचिन कुमार सिंह संयुक्त निदेशक मंडी परिषद से सीडीओ अमेठी बने हैं।

Road Accident विंध्याचल से लौट रही श्रद्धालुओं से भरी बोलेरो जौनपुर में ट्रक से टकराई, तीन की मौत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

भारत की चैंपियन बेटियां Main Shakti Peethas of Mother Preeti Jhangiani brings glory to India in Bulgaria Sharvari Wagh is making everyone crazy with her style