जौनपुर की रेशमा ने दूसरे शौहर के साथ मिलकर चार साल के बेटे का गला घोंटा, मासूम की चीखों से नहीं पसीजा कलेजा

Reshma of Jaunpur, along with her second husband, strangled her four-year-old son, the innocent's screams did not melt her heart

पूछताछ में पता चला कि उसका दूसरा पति बच्चे को नहीं रखना चाहता था।

जौनपुर। यूपी के जौनपुर जिले से एक हैरान करने वाली खबर सामने आई है। यहां एक महिला ने दूसरे पति के साथ पहले पति से जन्मे चार साल के बच्चे का गला घोंटकर मार डाला। दरअसल उसका दूसरा शौहर पहले शौहर से जन्मे बच्चे की जिम्मेदारी उठाने को तैयार नहीं था। यह वारदात जौनपुर के मीरगंज थाना क्षेत्र के गोधना थाना क्षेत्र का है। यहां रविवार रात रेशमा ने दूसरे पति के साथ मिलकर अपने चार साल के बच्चे की हत्या कर दी। पूछताछ में पता चला कि उसका दूसरा पति बच्चे को नहीं रखना चाहता था। इस वजह से दोनों ने वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने दोनों आरोपियों पर मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया।

बरावां निवासी अहमद अली की बेटी रेशमा का निकाह वाहिद अली निवासी चितईपुर प्रतापगढ़ से पांच साल पहले हुई थी। उसे एक Murder of a four year old child । पति-पत्नी में अनबन होने के कारण दोनों अलग रह रहे थे। इसी बीच, दोनों ने दूसरे से निकाह कर लिया। रेशमा जगदीशपुर निवासी शकील के साथ निकाह कर इन दिनों गोधना में किराये के मकान में रह रही है।

पहले पति ने बुलाई पुलिस

सोमवार सुबह व पति शकील के साथ पुत्र इलियास का शव लेकर मायके बरावां पहुंची, बच्चे की मौत की सूचना मिलने पर उसके पहले पति वाहिद अली ने पुलिस को सूचना दी। रेशमा और शकील पर इलियास की हत्या का आरोप लगाया। सूचना पर मीरगंज थानाध्यक्ष विनोद अंचल पहुंचे और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। ग्राम प्रधान पति बरावां छेदी अंसारी ने बताया कि रेशमा का निकाह पांच साल पहले हुआ था। तलाक के बाद वह दूसरे पति के साथ रह रही थी। बच्चे के गले में चोट के निशान मिले हैं। उसकी मां ने बताया कि उसने अपने दूसरे पति के साथ मिलकर बच्चे की गला दबाकर हत्या की है। उसका पहला पति बच्चे को रखना चाहता था, लेकिन वह देना नहीं चाहती थी। दूसरा पति रखने को तैयार नहीं था। इस वजह से घटना को अंजाम दिया गया।-

मुठभेड़ में हत्यारोपी घायल

बच्चे के हत्यारोपी को पुलिस वारदात में प्रयुक्त गमछे की बरामदगी के लिए ले जा रही थी। इसी दौरान उसने पुलिस से असलहा छीनकर फायर कर दिया। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने गोली चलाई। एडिशनल एसपी ग्रामीण आतिश कुमार सिंह ने पुलिस ने हत्यारोपी शकील को लेकर हत्या में प्रयोग किए गए वस्त्र से बारे में पूछताछ की। उसके बताने पर घटना में सम्मिलित वस्त्र की बरामदगी के लिए पुलिस टीम आरोपी को लेकर जा रही थी। वाहन मीरगंज के बंधवा इंटर कॉलेज के पास पहुंचा, तभी हत्यारोपी ने एसआई से असलहा छीनकर फायर कर दिया। जवाबी कार्रवाई में पुलिस टीम ने फायर कर दिया। गोली हत्यारोपी के पैर में लगी है। उसे सीएचसी मछली शहर में भर्ती कराया गया है।

kaatil sonamको लेकर इंदौर पहुंची मेघायल पुलिस, राजा रघुवंशी हत्याकांड के खुलेंगे राज

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Sharvari Wagh is making everyone crazy with her style TV actress Chahat’s house seized Tejasswi Prakash is dating Karan who is 9 …. Dhanashree’s song became a hit after divorce