Woman raped शाहजहांपुर: मेडिकल कॉलेज में शराब पीकर पहुंची म​हिला से सफाई कर्मी ने किया दुष्कर्म

Shahjahanpur: A woman who arrived at the medical college drunk was raped by a sanitation worker.

रिपोर्ट दर्ज होते ही पुलिस ने आरोपी सफाईकर्मी को गिरफ्तार कर लिया।

  • डॉक्टर को दिखाने के बहाने शौचालय में ले जाकर लूटी आबरू, देवर का इलाज कराने रुकी थी महिला

शाहजहांपुर।Woman raped  यूपी के शाहजहांपुर जिले के मेडिकल कॉलेज में एक महिला तीमारदार के साथ सफाई कर्मी ने दुष्कर्म किया। दरअसल महिला की सफाई कर्मी से पहले से पहचान थी। वह पति के साथ एक रिश्तेदार का इलाज कराने के लिए मेडिकल कॉलेज आई थी। देर रात पति के घर जाने के बाद महिला ने मेडिकल कॉलेज से निकलकर शराब पीकर लौटी तो सफाई कर्मी ने महिला को डॉक्टर से बेहतर इलाज दिलाने के बहाने शौचालय में ले जाकर दुष्कर्म किया। इसकी जानकारी होते ही चौक कोतवाली पुलिस, फोरेंसिक टीम और मेडिकल कॉलेज प्रशासन मौके पर पहुंच गया। पुलिस ने महिला की तहरीर पर आरोपी जयशंकर निवासी गढ़ी पूर्वी थाना कांट के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

पीड़िता ने पुलिस को बताया कि उसने रिश्तेदार के बेटे को तीन दिन पहले मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया था। रविवार शाम उसका पति घर चला गया था और सोमवार सुबह करीब 7:30 बजे सफाईकर्मी जयशंकर जो उसके क्षेत्र का ही रहने वाला है, उससे डॉक्टर से बेहतर इलाज कराने के बहाने तीसरी मंजिल पर चलने को कहा। आरोप है कि आरोपी ने उसे जबरन बाथरूम में घसीट लिया और दरवाजा अंदर से बंद कर दुष्कर्म किया। किसी तरह महिला उसके चंगुल से छूटकर भागी और मेडिकल कॉलेज परिसर स्थित अजीजगंज पुलिस चौकी पहुंची। पुलिस और मेडिकल कॉलेज प्राचार्य डाॅ. राजेश कुमार मौके पर पहुंचे। फोरेंसिक टीम ने बाथरूम से साक्ष्य एकत्र किए। एएसपी सिटी देवेंद्र कुमार ने बताया कि आरोपी सफाईकर्मी को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। पीड़िता की मेडिकल जांच कराई गई है। प्राचार्य डॉ. राजेश कुमार ने बताया कि आरोपी आउटसोर्सिंग कंपनी का कर्मचारी है। कंपनी को पत्र लिखकर कार्रवाई करने को कहा गया है।

RamkeshMurderCase लीवइन पार्टनर ने बनाई अश्लील वीडियो तो पूर्व प्रेमी के साथ मिलकर अमृता ने रामकेश को मार डाला

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

भारत की चैंपियन बेटियां Main Shakti Peethas of Mother Preeti Jhangiani brings glory to India in Bulgaria Sharvari Wagh is making everyone crazy with her style