Yogi Adityanath गाजीपुर में गरजे सीएम, एक रहेंगे तो अनेक होंगे, बटेंगे तो कटेंगे, बड़ी लड़ाई के लिए रहें तैयार

CM Yogi gave Diwali gift to employees and pensioners, 3% increase in dearness allowance

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार अपने कर्मचारियों और पेंशनरों के हितों के प्रति प्रतिबद्ध है।

गाजीपुर। गाजीपुर की प्रसिद्ध धर्मस्थल हथियाराम मठ परिसर में शनिवार को आयोजित प्रबुद्धजन संवाद संगम में मुख्यमंत्री Yogi Adityanath ने जमकर विपक्ष पर प्रहार किए। उन्होंने कहा जो समाज बंटता है, वह कटता है, एक रहेंगे तो अनेक रहेंगे। इसलिए हमें एकजुट रहकर राष्ट्रहित में कार्य करना होगा। त्रेता युग से लेकर आज तक गाजीपुर की धरती आध्यात्मिक चेतना की वाहक रही है। यह भूमि संतों, महर्षियों और वीरों की तपोस्थली रही है। बह्मर्षि विश्वामित्र का उदाहरण देते हुए सीएम ने कहा आतंक की पहचान करने वाले वे पहले मनीषी थे, जैसे त्रेता युग में उन्होंने बक्सर में राक्षसों के अंत के लिए अनुसंधान किया था, वैसे ही आज भाजपा की सरकार में दंगाइयों और माफिया के खात्मे के लिए अनुसंधान हो रहा है।

भुड़कुड़ा मठ में कांग्रेस और सपा का बिना नाम लिए मुख्यमंत्री Yogi Adityanath ने कहा बाबा साहब भीमराव आंबेडकर की ओर से रचित संविधान में धर्म निरपेक्ष शब्द नहीं था, लेकिन पूर्व की सरकारों ने इसे चोरी छिपे संविधान से जोड़ दिया। परिवारवाद, जातिवाद, धर्म व भाषा से परे रहे कर भविष्य में आने वाली बड़ी राजनीतिक लड़ाई के लिए सभी को तैयार रहना होगा।

शबरी का जिक्र कर दलितों व निषादों काे साधा

मंच से निषादराज गुह और मतंग ऋषि की शिष्या शबरी का जिक्र कर दलितों व निषादों काे साधा। कहा कि डबल इंजन की सरकार में विकास का पहिया लगातार घूम रहा है और प्रदेश तेजी से समृद्धि के रास्ते पर आगे बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि व्यक्ति की तरह धरती की भी अपनी प्रकृति होती है और हमारी सनातन परंपरा उसी प्रकृति और समृद्धि का प्रतीक है। जो भारत की आत्मा यानी सनातन संस्कृति से जुड़े रहेंगे, वही विकास और सम्मान की राह पर आगे बढ़ेंगे। सीएम ने अयोध्या और वहां श्रीराम मंदिर परिसर में कराए गए कार्यों का 11 बार जिक्र किया। इस अवसर पर महामंडलेश्वर भवानी नंदन यति, परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह, प्रभारी मंत्री रविंद्र जयसवाल, भाजपा जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश राय आदि मौजूद रहे।

International Girl Child Day हर बेटी में है नेतृत्व की शक्ति, हर आवाज़ में है बदलाव की गूंज।” हर बेटी में है बदलाव की ताकत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

भारत की चैंपियन बेटियां Main Shakti Peethas of Mother Preeti Jhangiani brings glory to India in Bulgaria Sharvari Wagh is making everyone crazy with her style