triple murder: मदरसे में पढ़ने वाले छात्रों ने मुफ्ती की डांट से नाराज होकर की थी हत्या

Triple murder case exposed; madrasa students killed after being scolded by a mufti

हत्या करने के बाद गांव के पास ही घूमते रहे।

बागपत।triple murder पुलिस ने बागपत के गांगनौली में मस्जिद परिसर में मुफ्ती इब्राहिम की पत्नी इसराना और बच्चियों सोफिया व सुमाइया की हत्या का शनिवार देर रात खुलासा कर दिया। पुलिस के अनुसार मस्जिद में पढ़ने वाले दो नाबालिग छात्रों ने घटना को अंजाम दिया था जो पास में रहते हैं। दोनों की उम्र 15-16 साल है। पुलिस ने जब डीवीआर को लैब में भेजकर जांच कराई तो कैमरे बंद करता हुआ पड़ोस में रहने वाला एक नाबालिग दिख रहा है। पुलिस ने उसको पकड़कर पूछताछ की तो उसने हत्या में प्रयुक्त राजमिस्त्री के कार्य में इस्तेमाल होने वाली हथौड़े जैसा औजार बिसौली गांव से बरामद कराई।

मारपीट से थे नाराज

एसपी सूरज कुमार राय के अनुसार आरोपी ने बताया कि वह और उसका दोस्त मस्जिद में दीनी तालीम लेने आते हैं। उनको ज्यादातर इब्राहिम पढ़ाते थे तो कभी इसराना पढ़ाती थी। इब्राहिम उनको डांटने के साथ ही पिटाई कर देते थे। इसलिए वो गुस्से में थे और परिवार को मारने की साजिश रच डाली। इसके लिए कई दिन से फिराक में लगे थे। उनको पता चला कि शनिवार को इब्राहिम देवबंद गए हैं तो दोपहर में दोनों मस्जिद में आए। मस्जिद में नीचे काम करने के लिए बिसौली रखी हुई थी जिसको उठाकर ले गए। पहले इसराना पर वार किए और फिर बच्चियों पर वार कर दिया। इस तरह तीनों की हत्या कर दी गई। हत्या करने के बाद गांव के पास ही घूमते रहे।

International Girl Child Day हर बेटी में है नेतृत्व की शक्ति, हर आवाज़ में है बदलाव की गूंज।” हर बेटी में है बदलाव की ताकत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

भारत की चैंपियन बेटियां Main Shakti Peethas of Mother Preeti Jhangiani brings glory to India in Bulgaria Sharvari Wagh is making everyone crazy with her style