बागपत। यूपी के बागपत जिले से मां- बेटी के रिश्ते को शर्मसार करने वाली खबर सामने आई। यहां एक महिला ने अपने सास-ससुर को घर से निकालने के लिए अपनी पांच माह की बेटी की हत्या करके उन पर आरोप लगा दिया, ताकि वह घर से जा सके। पुलिस जांच में जुटी है।
यह मामला बागपत के गौरीपुर जवाहरनगर गांव का है। यहां पारिवारिक विवाद में पांच माह की बेटी की संदिग्ध परिस्थिति में मौत का मामला सामने आया है। मृत बच्ची के पिता ने पत्नी पर गला घोंटकर हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस ने बच्ची के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया।
गांव निवासी मोहित ने बताया उसकी पत्नी तनु अक्सर घर में उसके माता-पिता के रहने को लेकर विवाद करती थी और उन्हें अलग रहने के लिए कहती थी। मोहित का कहना है कि उसने कई बार समझाने की कोशिश की लेकिन शुक्रवार रात को भी इसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था। शनिवार सुबह वह ड्यूटी पर चला गया। घर में उसकी पत्नी तनु और पांच माह की बेटी निधि थीं। मोहित के अनुसार, कुछ समय बाद उसे फोन पर निधि की मौत की जानकारी मिली। जब वह अस्पताल पहुंचा तो चिकित्सकों ने मौत के कारण पर स्पष्ट जानकारी नहीं दी।
मोहित का आरोप है कि उसकी पत्नी ने बेटी का गला घोंटकर जान ली। मासूम के गले पर अंगुलियों के निशान भी पाए गए हैं, जिससे हत्या की आशंका और गहराई है। पुलिस का कहना है कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और रिपोर्ट आने के बाद ही मृत्यु के कारण की पुष्टि हो सकेगी। घटना के बाद गांव में भी चर्चा का माहौल है और परिजन स्तब्ध हैं।
Panchayat elections : ग्राम पंचायतों का परिसीमन आज से, दो दिन में होगा जनसंख्या निर्धारण