‘ऑपरेशन सिंदूर’ में अहम भूमिका निभाने वाले आईपीएस अधिकारी Parag Jain होंगे नए रॉ प्रमुख

IPS officer Parag Jain, who played an important role in 'Operation Sindoor', will be the new RAW chief

पराग जैन 1 जुलाई को दो साल के लिए यह अहम कार्यभार संभालेंगे।

नई दिल्ली। ऑपरेशन सिंदूर में अ​हम भूमिका निभाने वाले आईपीएस अधिकारी पराग जैन को केंद्र सरकार ने बड़ी जिम्मेदारी दी। वह खुफिया एजेंसी रिसर्च एंड एनालिसिस विंग (RAW) का प्रमुख नियुक्त किया। पंजाब कैडर के 1989 बैच के आईपीएस अधिकारी पराग जैन 1 जुलाई को दो साल के लिए यह अहम कार्यभार संभालेंगे।

केंद्र ने पंजाब कैडर के 1989 बैच के आईपीएस अधिकारी Parag Jain को रिसर्च एंड एनालिसिस विंग (R-AW) का नया प्रमुख नियुक्त किया है। वे रवि सिन्हा की जगह लेंगे। रवि सिन्हा का मौजूदा कार्यकाल 30 जून को समाप्त हो रहा है। पराग जैन का कार्यकाल दो साल होगा। वे 1 जुलाई 2025 तक के निश्चित कार्यकाल के लिए यह पदभार ग्रहण करेंगे।

Parag Jain इस समय एविएशन रिसर्च सेंटर का नेतृत्व कर रहे हैं, जिसने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के दौरान पाकिस्तानी सशस्त्र बलों और आतंकी शिविरों के ठिकानों के बारे में खुफिया जानकारी एकत्र करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। खुफिया हलकों में ‘सुपर जासूस’ के तौर पर जाने जाने वाले पराग जैन मानव खुफिया (HUMINT) को तकनीकी खुफिया (TECHINT) के साथ प्रभावी ढंग से संयोजित करने के लिए जाने जाते हैं। अधिकारियों का कहना है कि यह खासियत कई अहम ऑपरेशनों में अहम रही है।

आतंकवादियों को चटाई थी धूल

अगर पराग जैन के कार्यों को देखे तो उनके नाम कई अहम उपलब्धियां है। बता दें पंजाब में जब आतंकवादियों ने दहशत मचा रखी थी, पराग जैन ने तब भटिंडा, मानसा, होशियारपुर में ऑपरेशनल भूमिका निभाई। इससे पहले वे चंडीगढ़ के एसएसपी और लुधियाना के डीआईजी रह चुके हैं। उन्होंने रॉ में पाकिस्तान डेस्क संभाली है। उन्होंने अनुच्छेद 370 हटाए जाने और ऑपरेशन बालाकोट के दौरान जम्मू-कश्मीर में भी काम किया है। पराग जैन काफी विनम्र अधिकारी कहे जाते हैं। उन्होंने कनाडा और श्रीलंका में भारतीय प्रतिनिधि के तौर पर काम किया है। कनाडा में पोस्टिंग के दौरान कथित तौर पर उन्होंने वहां खालिस्तान समर्थकों को चुनौती दी थी और नई दिल्ली को बार-बार चेतावनी दी थी कि यह खतरनाक होता जा रहा है।

Panchayat elections : ग्राम पंचायतों का परिसीमन आज से, दो दिन में होगा जनसंख्या निर्धारण

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Sharvari Wagh is making everyone crazy with her style TV actress Chahat’s house seized Tejasswi Prakash is dating Karan who is 9 …. Dhanashree’s song became a hit after divorce