सिद्धार्थनगर। आज की युवा पीढ़ी हकीकत से दूर जिंदगी को जीना चाहती है, हर चीज की रील यानि वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर करके ज्यादा से ज्यादा लाइक और शेयर पाना चाहती है। उसकी यह चाहत जिंदगी पर भारी पड़ रही है। ऐसी एक नहीं हजारों घटनाएं अब तक हो चुकी है। शायद ही कोई ऐसा दिन नहीं जा रहा है, जब कोई न कोई युवा वीडियो बनाते समय अपनी जान गंवा रहा है। कुछ ऐसा ही मामला यूपी के सिद्धार्थनगर से सामने आया। यहां एक युवक नदी में डूबता रहा और उसके दोस्त अभिनय समझकर उसका वीडियो बनाते रहे। कुछ देर बाद जब वह पानी में समा गए तो उन्हें समझ में आया कि वह तो अभिनय नहीं बल्कि अपी जान बचाने की गुहार लगा रहा था।
वीडियो बनाते हुए डूबा
सिद्धार्थनगर के कपिलवस्तु कोतवाली क्षेत्र के अलीगढ़वा निवासी इशाक (21) वीडियो बनाने का शौकीन था। जहां भी जाता वीडियो बनाता एडिट करता और सोशल मीडिया पर शेयर करत था। उस पर मिलने वाले लाइक और शेयर को ही जिंदगी की सबसे बड़ी पूजी मानने लगा था। वह सोशल मीडिया स्टार बनकर पैसा कमाना चाहता था। सोमवार को गांव के ही दो किशोरों के साथ बॉर्डर से सटे नेपाल के कपिलवस्तु जिले में स्थित सुद्धोधन गाऊ पालिका वार्ड नंबर छह में बेथी नदी के बेती खोला बांध पर पहुंचा।उसके साथ गए किशोरों ने नेपाल पुलिस को मंगलवार को बताया कि पहले नदी में नहाने का वीडियो बनाना था, उसके बाद इशाक का बांध से छलांग लगाते और फिर डूबने का वीडियो तैयार कर रील बनानी थी। नदी पर पहुंचने, नहाने और उसके बाद छलांग लगाने का वीडियो बनाया गया। इसके बाद डूबने का वीडियो बनाया जा रहा था।Drowned while making a video उसके साथी समझ ही नहीं सके। जब तक उन्हें इसका अंदेशा हुआ और आसपास के लोगों की मदद से तलाश शुरू की तब तक बहुत देर हो चुकी थी।

दो माह पहले बना था पिता
इस्तियाक अहमद को तीन बेटे एक बेटी थी। इशाक सबसे बड़ा था। वह पास के गांव नंदनगर में अपनी नानी के घर गया था और वहीं से दो किशोरों के साथ नदी पर चला गया। पिता के मुताबिक एक वर्ष पहले चिल्हिया के साहा पकड़ी में इशाक की शादी हुई थी। दो माह पहले उसकी पत्नी ने एक बच्ची को जन्म दिया है। रील बनाने के शौक में परिवार का सहारा बनने वाला बेटा हमेशा के लिए दुनिया से दूर हो गया। शादी के एक साल बाद ही बीवी बेवा हो गई, दो माह की बेटी के सिर से बाप का साया उठ गया। घर वाले अभी विश्वास नहीं कर पा रहे है उनका बेटा अब इस दुनिया में नहीं रहा।
यूपी सरकार Yamuna Expressway किनारे बसाएगी नया शहर, 14 लाख लोगों को मिलेगा घर