गाजियाबाद। जो बातें हम अपने माता-पिता से नहीं शेयर करते है, उन्हें हम अपने दोस्तों से बेझिझक करते है। सोचिए तब कैसा लगेगा, जब आपका सबसे प्यारा दोस्त आपकों ऐसा जख्म दें जिसे आप भूलकर भुला न सकें तो कैसा लगेगा। कुछ ऐसा ही गाजियाबाद स्थित शालीमार गार्डन थानाक्षेत्र की रहने वाली 20 वर्षीय युवती के साथ उसके सबसे अच्छे दोस्त ने बहाने से घर ले जाकर चार बच्चों के अब्बा से उसका निकाह करा दिया। उसके बाद उसके साथ वह आमानवीय व्यवहार हुआ,जिसे पढ़कर किसी के भी रौंगटे खड़े हो जाए। जबरी निकाह के बाद उसे बंधक बनाकर शोषण किया जाने लगा, एक दिन उसने चुपके से अपने पिता को फोन किया तो उन्होंने पहुंचकर उसे मुक्त कराया। यह पूरा मामला फिल्मी नहीं बल्कि हकीकत है, जो एक 20 साल की युवती के साथ हुआ। 7 जून को उसका दोस्त शाहरुख युवती को अपने साथ घर ले गया और आबिद से forced-marriage
बंधक बनाकर शोषण
निकाह के बाद पीड़िता को बुलंदशहर ले जाकर बंधक बनाकर रखा। युवती की सूचना पर पहुंचे उसके पिता ने बंधक मुक्त कराया। इसके बाद पुलिस ने गुमशुदगी के मामले को अपहरण व बंधक बनाकर रखने की धारा में मुकदमा तरमीम किया है। आरोपी की तलाश में पुलिस टीम दबिश दे रही है। युवती ने बताया कि सात जून को वह बाजार जा रही थी। रास्ते में शाहरुख ने उसे रोका और बातों में फंसाकर अपने घर ले गया। यहां क्षेत्र में ही कॉस्मेटिक की दुकान संचालित करने वाला आबिद व मौलवी पहले से मौजूद थे। वहां तीनों ने उससे एक कागज पर हस्ताक्षर करवाए और जबरन आबिद से निकाह करा दिया।
परिजनों के साथ खोजने का नाटक
युवती ने जब विरोध किया तब आरोपी ने बुलंदशहर के डिबाई में बंधक बनाकर रख दिया। इसके बाद आबिद वापस शालीमार गार्डन लौट आया। यहां अपनी दुकान चलाने लगा और शक से बचने के लिए परिवार के साथ मिलकर युवती की खोजबीन करने का नाटक करता रहा। 12 जून को किसी तरह युवती ने पिता को फोन किया। तब परिवार वाले डिबाई पहुंचे और युवती को छुड़ाकर अपने साथ घर लाए। आरोप है कि आबिद व शाहरूख जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। मामले में पीड़िता ने 22 जून को आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई। एसीपी शालीमार गार्डन अतुल कुमार सिंह का कहना है कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपियों की तलाश की जा रही है, जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
कन्नौज में प्रेमिका को गोली मारने के बाद युवक ने खुद को उड़ाया, इस बात से नाराज था प्रेमी