अलवर। कपड़े की तरत पति बदलने की शौकीन अनीता ने पहले पति को छोड़कर दूसरे के साथ घर बसा लिया। कुछ साल में उससे भी पेट भर गया तो तीसरे से दिल लगा बैठी। इस बीच उसे उसके दूसरे पति को इसकी भनक लग गई तो उसने प्रेमी के साथ मिलकर खौफनाक साजिश रच डाली। प्रेमी को दो लाख रुपये देकर उससे भी मरवा डाला, लेकिन उसकी यह हरकत उसके नौ साल के बच्चे ने अपनी आंखों से देख लिया और पुलिस को सबकुछ बया कर दिया। इसके बाद पुलिस ने हत्यारोपी अनीता उसके प्रेमी काशी और उसके साथियों को धरदबोचा और जेल भेज दिया। अब दोनों जेल में रहकर रासलीला रचाएंगे।
अनीता ने वीरू से किया था प्रेम विवाह
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, खैरली निवासी वीरू जाटव की पत्नी अनीता का उसी क्षेत्र के काशी से प्रेम दिल लग गया। उसका दिल पहली बार किसी से नही लगा था, इससे पहले भी उसने पहले पति को छोड़कर वीरू से प्रेम विवाह किया था। जब वीरू को पत्नी और काशी के प्रेम संबंध की भनक लगी, तो उसने पत्नी को रोकना-टोकना शुरू कर दिया। इससे नाराज होकर दोनों ने वीरू को रास्ते से हटाने की साजिश रच डाली। काशी ने अपने चार साथियों के जरिये दो लाख रुपये की सुपारी देकर हत्या की साजिश रची। 7 जून की रात अनीता और वीरू अपने पुराने मकान में रुके हुए थे। अनीता ने प्रेमी को सूचना दी कि घर का मुख्य गेट खुला रहेगा। उसी रात काशी चार युवकों के साथ बाइक से आया और सभी घर में घुस गए। वीरू को बिस्तर पर ही दबोच लिया गया और गला घोंट कर उसकी हत्या कर दी गई। इस दौरान अनीता बगल में खड़ी सब कुछ देखती रही।
सुबह किया तबीयत बिगड़ने का ड्रामा
हत्या के अगले दिन सुबह 4:30 बजे अनीता ने तबीयत बिगड़ने का नाटक किया और परिवार को बताया कि वीरू की हालत खराब है। उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। लेकिन मृतक के भाई गब्बर को वीरू के शरीर पर मिले चोट के निशानों और टूटी हुई दांतों को देखकर संदेह हुआ। उसने हत्या की आशंका जताते हुए पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी हत्या की आशंका को बल मिला, जिसके बाद पुलिस ने जांच शुरू की। जल्द ही पूरा राज खुल गया।
बेटे ने खोला राज
नौ साल के बेटे ने बताया रात में उसकी नींद अचानक चारपाई की आवाज से खुल गई। आंखें खुलीं तो देखा कि काशी अंकल उसके पापा का गला दबा रहे थे और मां पास ही खड़ी थीं। वह घबराकर पिता को बचाने दौड़ा तो काशी अंकल ने उसे गोद में उठाकर धमकाया। बच्चा कहता है कि उसकी मां चुपचाप खड़ी सब देख रही थी और उसने काशी को रोकने की कोई कोशिश नहीं की। बच्चे ने बताया रात को उसके पापा देर से घर लौटे थे। घर आते ही उन्होंने मोबाइल चार्ज पर लगाने को कहा।
मोबाइल चार्ज पर लगाने के बाद मां ने डांटते हुए उसे जल्दी सोने भेज दिया और कहा कि वह सुबह देर से उठेगा, इसलिए अभी सो जाए।थोड़ी ही देर बाद दरवाजे पर हल्की आवाजें सुनाई दीं। उसने देखा कि मां ने दरवाजा खोला और बाहर काशी अंकल के साथ चार और लोग खड़े थे। बच्चा डर के मारे चुपचाप लेटा रहा। लेकिन जब उसने देखा कि वे लोग उसके पापा को मार रहे हैं, तो वह उठ गया।उसने बताया कि इन लोगों ने पापा को मुक्के मारे और उनके पैर मोड़ दिए। मां पास की चारपाई के सामने खड़ी थी। काशी अंकल तकिए से पापा का गला दबा रहे थे और मां बस देखती रही।
आरोपी गिरफ्तार
पुलिस ने मृतक की पत्नी अनीता, प्रेमी काशीराम प्रजापत और सुपारी किलर बृजेश जाटव को गिरफ्तार किया है। दरअसल अनीता परचून की दुकान चलाती थी और काशीराम कचौरी का ठेला लगाता था। दोनों की मुलाकात अनीता की दुकान पर ही हुई थी और धीरे-धीरे यह रिश्ता प्रेम संबंध में बदल गया।
आगरा में आम लेकर आ रही पिकअप पलटी, चालक समेत चार की मौत, एक की हालत गंभीर