सीरिया। सीरिया के दमिश्क शहर स्थित मार एलियास चर्च में रविवार को आत्मघाती हमले की खबर सामने आई। वारदात के समय चर्च में बड़ी संख्या में लोग प्रार्थना कर रहे थे। हमले में 20 लोगों के मारे जाने और कई लोगों के घायल होने की बात सामने आई हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के चर्च में एक व्यक्ति ने खुद को उड़ा दिया।
सामने आई तस्वीरों में देखा जा सकता है कि चर्चा के अंदर सामान बिखरे हुए हैं। खून के धब्बे चारों तरफ दिखाई दे रहे हैं। इसके साथ प्रतिमाओं को भी नुकसान पहुंचा है,जो भयानक विस्फोट के बाद हुआ। जांच में पता चला दमिश्क के ड्वेला में मार एलियास चर्च में हुए आतंकवादी बम विस्फोट में कम से कम 20 लोग मारे गए और कई अन्य घायल हो गए। सीरियाई आंतरिक मंत्रालय ने एक पोस्ट में कहा कि चर्च पर आत्मघाती हमले के पीछे आतंकवादी समूह आईएसआईएस का हाथ है। हालांकि अभी तक किसी समूह ने इसकी जिम्मेदारी नहीं ली है।
वारदात के दौरान 400 लोग थे
सरकारी मीडिया ने बताया कि, “आतंकवादी समूह आईएसआईएस से संबद्ध एक आत्मघाती हमलावर राजधानी दमिश्क के द्वेइला क्षेत्र में स्थित सेंट मार एलियास चर्च में घुस गया था। उसने पहले गोलीबारी शुरू की और फिर विस्फोटक जैकेट से खुद को उड़ा लिया। चर्च के पादरी ने बताया कि पहले बाहर से गोलियों की आवाज सुनाई दी। करीब दो मिनट तक गोलियां चलती रहीं। उन्होंने बताया कि दो हमलावर अंदर घुसे और खुद को उड़ा लिया। जिस वक्त यह ब्लास्ट हुआ, उस दौरान चर्च में लगभग 400 लोग वहां मौजूद थे।