कासगंज। प्रेमी के साथ जीवन के हसीन ख्वाब पूरा करने के चक्कर में पति की हत्या कराना और प्रेमी के साथ भागकर जाने की घटनाएं एक के बाद एक लगातार सामने आ रही है। ताजा मामला यूपी के कासगंज में सामने आया है। यहां एक नौ बच्चों की मां अपने से कम उम्र के प्रेमी के साथ जीवन जीने के इरादे से पति की हत्या के बाद प्रेमी के साथ चली गई। युवक का शव मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
यूपी के कासगंज स्थित पटियाली कोतवाली क्षेत्र के कस्बा भरगैन निवासी नौ बच्चों की अम्मा ने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या करके शव को पानी की कुंडी में डाल दिया और बच्चों को छोड़कर प्रेमी के नौ दो ग्यारह हो गई। मृतक पति रतीराम मूलरूप से फर्रुखाबाद के थाना कायमगंज में गांव उलियापुर का रहने वाला था, लेकिन शादी के बाद कस्बा भरगैन के पास गांव वल्लूपुर में पत्नी रीना के साथ रहने लगा। उसकी ससुराल कस्बा भरगैन में ही है। इसलिए वह कुछ समय से भरगैन में ईंट-भट्ठा पर परिवार संग रहकर काम करता था।
पहले भी पांच बार भाग चुकी है महिला
पुलिस ने मिली जानकारी के अनुसार रीना का प्रेमी हनीफ भी उसके गांव भरगैन का रहने वाला है। महिला के बेटे बताया दोनों के बीच लंबे समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था। रीना पहले भी पांच बार प्रेमी हनीफ के साथ घर से भाग चुकी है। उसका आरोप है कि मां और उसके आशिक ने ही पिता की हत्या की है। रतीराम को मौत के घाट उतारने के बाद से पत्नी रीना फरार चल रही है। वह छह बच्चों को भी छोड़ गई। जबकि तीन लड़कियों की शादी पहले ही हो चुकी है।
दोनों ने हत्या के बाद रतीराम की लाश को ट्यूबवेल की हौज में फेंक दिया और woman-absconds-with-lover। पानी में कई दिन रहने से लाश सड़ने पर तेज दुर्गंध उठने लगी। तो कस्बा के लोगों ने वहां जाकर देखा तो पहले लगा शायद किसी जानवर की लाश होगी, लेकिन रविवार को जब हौज के पास जाकर देखा तो उसमें लाश उतराती मिली। पैर ऊपर दिख रहे थे। जबकि उसका सिर पानी में डूबा हुआ था। लाश मिलने के बाद कस्बा में हड़कंप मच गया। शव कई दिन पुराना लगा रहा था। उसमें कीड़े तक पड़ गए थे।
Prakash Shah ने 75 करोड़ की नौकरी छोड़कर पकड़ी संन्यास की राह, जानिए उनके बारे में