मॉ शब्द को किया कलंकित : प्रेम प्रसंग में दो बच्चों को दूध में जहर देकर मारा, पुलिस के सामने टूट गई मुस्कान

The word mother was tarnished: Two children were killed by poisoning their milk in a love affair, their smile broke in front of the police

पुलिस ने जब इस मामले का खुलासा किया तो हर कोई हैरान हो गया।

मुजफ्फरनगर। इस दुनिया में एक मां के लिए उसके बच्चे ही उसका संसार होते है, वह बच्चों की रक्षा के लिए किसी भी हद तक जा सकती हैं,  इसके विपरित मुजफ्फरनगर जिले से एक हैरान करने वाला समाचार सामने आया। यहां एक महिला ने प्रेमी के कहने पर अपने मासूम बच्चों को दूध में जहर देकर मार दिया, इसके बाद पुलिस के सामने विलाप करने और बेहोश होने का नाटक करने लगी। लेकिन जल्द ही पुलिस के सामने उसका यह अपराध खुल गया। पुलिस पूछताछ में उसने सारा अपराध कबूल कर लिया। पुलिस ने जब इस मामले का खुलासा किया तो हर कोई हैरान हो गया। सभी लोग इस कलयुगी मां को कोसने लगे।
मुजफ्फरनगर के भोपा थाना क्षेत्र के रुड़कली तालाब अली गांव में चार साल के अरहान और एक साल की बहन अनाया की मौत का जिम्मेदार कोई और नहीं बल्कि उनकी मां ही निकली। प्रेम प्रसंग में उसने ही दोनों बच्चों की बेरहमी से हत्या की थी। जिन बच्चों को दूध पिलाया उन्हें जहर देते हुए उसके न तो हाथ कांपे और न ही कलेजा। हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मौत की वजह स्पष्ट नहीं हुई। पुलिस पूछताछ में मां मुस्कान ने दोनों बच्चों को जहर देने का मामला सामने आया है। पुलिस पूछताछ कर रही है।
थाना क्षेत्र के रुड़कली तालाब अली निवासी वसीम चंडीगढ़ में वेल्डिंग का कार्य करता है। वह दो दिन पहले ही अपने गांव से काम पर गया था। उसकी पत्नी मुस्कान बच्चों के साथ घर में थी। घर में ही बच्चों की मौत हो गई, लेकिन मौत की वजह स्पष्ट नहीं हो सकी थी। पहले परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से मना कर दिया था। पुलिस ने मुस्कान से मोबाइल मांगा, लेकिन वह नहीं दिखा सकी। इसके बाद शक होने पर पूछताछ की, जिसके बाद वारदात का खुलासा हो गया। मुस्कान ने ही दोनों बच्चों को जहर दिया था। पुलिस जांच में जुटी है।

पुलिस को गुमराह करती रही मां

मुस्कान ने पुलिस को बताया दोपहर में उसके दोनों बच्चे और वह सो गई थी। दोपहर लगभग 2:30 बजे के करीब उसके पति वसीम का फोन आया तो उसकी आंख खुली। उसने देखा तो उसके दोनों बच्चे अचेत मिले। इसकी जानकारी उसने पति को दी तो पति ने अपने भाई डॉ. अकरम को बताया। डॉ अकरम छपार क्षेत्र में प्रैक्टिस करते हैं। वह आनन फानन में वहां से दौड़े और आकर देखा तो दोनों बच्चे मृतक मिले। जैसे ही बच्चों की मौत के बाद पुलिस मौके पर पहुंची तो मामले की जानकारी करने के बाद पुलिस ने वसीम की पत्नी मुस्कान से फोन मांगा, जिस पर मुस्कान ने बताया उसका फोन यहीं पर रखा था पता नहीं कहां गुम हो गया। नंबर लेने के बाद पुलिस ने कॉल करनी चाहिए तो फोन स्विच ऑफ मिला। आखिर मोबाइल चोरी हुआ है या छुपाया गया है। वसीम के परिजनों के अनुसार लगभग सात वर्ष पूर्व वसीम की शादी ककरौली थाना क्षेत्र के गांव तेवड़ा निवासी युवती के साथ हुई थी। लेकिन लगभग डेढ़ वर्ष के बाद दोनों एक साथ न रह सके और समझौता हो गया था। इसके बाद लगभग पांच वर्ष पूर्व तेवड़ा की ही रहने वाली मुस्कान से शादी हुई थी।
इसे भी पढ़ें…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Sharvari Wagh is making everyone crazy with her style TV actress Chahat’s house seized Tejasswi Prakash is dating Karan who is 9 …. Dhanashree’s song became a hit after divorce