पहली बार Salman Khan 10 साल छोटी हीरोइन से करेंगे इस फिल्म में रोमांस

For the first time Salman Khan will romance a heroine 10 years younger than him in this film

सलमान खान पहली बार बड़े पर्दे पर किसी आर्मी ऑफिसर का किरदार निभाते हुए दिखाई देंगे।

एंटरटेनमेंट डेस्क । बॉलीवुड के दबंग पहली बार अपनी आने वाली फिल्म में अपने से 10 छोटी हीरोइन से रोमांस करते नजर आएंगे। दरअसल सिकंदर की असफलता के बाद Salman Khan अपनी धमक को बनाए रखने के लिए एक बड़ी फिल्म लेकर आ रहे है।इस फिल्म में कमान संभाल रहे है। मुंबई से आया मेरा दोस्त, शूटआउट एट लोखंडवाला और हसीना पारकर जैसी फिल्मों का निर्देशन कर चुके अपूर्व लखिया। वह अब बड़े पर्दे पर एक वॉर स्टोरी लेकर आ रहे हैं जिसमें मुख्य भूमिका सलमान खान (Salman Khan) निभा रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसर सलमान के अपोजिट चित्रांगा सिंह अपने अभिनय का जलवा दिखाएंगी। सिकंदर की असफलता के बाद सलमान खान पहली बार बड़े पर्दे पर किसी आर्मी ऑफिसर का किरदार निभाते हुए दिखाई देंगे।
For the first time Salman Khan will romance a heroine 10 years younger than him in this film
चित्रांगदा सिंह को पहचान अक्षय कुमार और जॉन अब्राहम स्टारर मूवी देसी ब्वॉयज से मिली थी।

हजारों ख्वाहिशें से बॉलीवुड में डेब्यू किया

इंडिया टुडे के अनुसार सलमान खान के अपोजिट जो अभिनेत्री मुख्य भूमिका निभाने जा रही हैं, वो कोई और नहीं बल्कि चित्रांगदा सिंह (Chhirangada Singh) हैं। 10 साल छोटी चित्रांगदा पहली बार सलमान के साथ कोई फिल्म करने जा रही हैं। हालांकि, अभी तक मेकर्स या फिर स्टार्स की तरफ से इसकी पुष्टि नहीं की गई हैं, हालांकि ऐसी गॉशिप मनोरंजन जगत में उड़ रही है। बात करे चित्रांगदा सिंह की तो उन्होंने साल 2005 में हजारों ख्वाहिशें से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। हालांकि, उन्हें असली पहचान अक्षय कुमार और जॉन अब्राहम स्टारर मूवी देसी ब्वॉयज से मिली थी। वह बाजार, बॉब बिस्वास, गैसलाइट, मॉडर्न लव मुंबई और खाकी- द बंगाल चैप्टर जैसी फिल्मों और सीरीज में भी काम कर चुकी हैं। हाल ही में, उन्हें अक्षय कुमार मल्टीस्टारर मूवी हाउसफुल 5 में देखा गया।
इसे भी पढ़ें…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Sharvari Wagh is making everyone crazy with her style TV actress Chahat’s house seized Tejasswi Prakash is dating Karan who is 9 …. Dhanashree’s song became a hit after divorce