श्रावस्ती। यूपी पुलिस अपराधियों के साथ जितना सख्त व्यवहार कर रही हैं, अपराधी उतने ही ठीठ होते जा रहे है। प्रदेश में लगातार हो रहे एनकांटर के बाद भी अपराध पर अंकुश नहीं लग पा रही है। कुछ ऐसा ही दिल दहलाने वाला मामला यूपी के श्रावस्ती जिले से सामने। यहां के दबंग ने बच्चे के साथ मायके जा रही महिला की गोद से बच्चे को छीन लिया, इसके बाद उसको जान से मारने की धमकी देते हुए डराकर Woman raped। महिला की तहरीर पर सिरसिया पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी को देर रात मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया। मुठभेड़ में जहां आरोपी के पैर में गोली लगी वहीं दीवान को घाय हो गए। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से बाइक, तमंचा, कारतूस और मोबाइल बरामद किया।
एसपी घनश्याम चौरसिया के अनुसार सिरसिया क्षेत्र के एक गांव निवासी 25 वर्षीय युवती मंगलवार को एक वर्षीय बच्चे को गोद में लेकर मायके जा रही थी। इस दौरान वह भिनगा सिरसिया मार्ग स्थित फटवा के निकट ऑटो से उतर कर पैदल जंगल रास्ते जा रही थी। इस दौरान नहर पुल पर मौजूद थाना क्षेत्र के गुलरा निवासी अनीश ने बाइक से उसका पीछा किया। जैसे ही युवती जंगल में सूनसान स्थान पर पहुंची तभी अनीश ने बाइक रोक कर युवती से उसके दुधमुंहे बच्चे को छीन लिया। इसके बाद आरोपी ने युवती से शारीरिक संबंध बनाने अन्यथा बच्चे को पटक कर मार डालने की धमकी दी। इसके बाद आरोपी ने युवती से दुष्कर्म किया।
महिला ने थाने पहुंचकर सुनाई आपबीती
वहां से बच निकलने के बाद महिला ने थाने पहुंचकर आरोपी के खिलाफ तहरीर देकर रिपोर्ट दर्ज कराई। बुधवार देर रात आरोपी बाइक से नेपाल भागने की फिराक में था। उसे थानाध्यक्ष सिरसिया शैलकांत उपाध्याय व एसओजी टीम प्रभारी नितिन यादव ने टीम के साथ छोटकी सुइया गुलरा मार्ग पर घेर लिया। इस दौरान हुई मुठभेड़ में जहां मुख्य आरक्षी भोला सिंह गिर कर घायल हो गए। वहीं, पैर में गोली लगने के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। घायल अनीश के कब्जे से पुलिस ने बाइक, 315 बोर तमंचा, कारतूस, मोबाइल व 1050 रुपये बरामद किया। गिरफ्तार आरोपी को संयुक्त जिला चिकित्सालय भिनगा लाया गया। वहां से इलाज के बाद आरोपी को जेल भेजा गया।
रास्ते में ट्रेन चालक की बिगड़ी तबीयत तो सहायक ने संभाली कमान, बचाई सैकड़ों यात्रियों की जान