raja-murder-case: सोनम और राज के फोन ने खोले उनकी प्रेम कहानी कितनी गहरी थी, क्यो सोनम ने किया सरेंडर

Raja murder case: Sonam and Raj's phones revealed how deep their love story was, why did Sonam surrender

परिवार वाले बेटी के किए कार्य से शर्म के मारे से सिर नहीं उठा पा रहे है।

इंदौर। शादी के बाद हनीमून पर पति राजा के साथ गई सोनम ने अपने प्रेमी राज कुशवाहा के लिए पति की हत्या कराई थी। पुलिस जांच ने जैसे रफ्तार पकड़ी सोनम की काली करतूत सामने आई। सोमन के परिवार को भी राज और सोनम के अफेयर की भनक थी, लेकिन उन्हें शंका नहीं थी कि वह ऐसा कुछ कर सकती है, इसलिए वह लगातार शिलांग पुलिस पर दामाद और बेटी की हत्या के खुलासे के लिए दबाव बना रही थी। अंत में जब उनकी बेटी ने सरेंडर किया तो परिवार वाले बेटी के किए कार्य से शर्म के मारे से सिर नहीं उठा पा रहे है।

साजिश रची सोनम ने

शिलांग में हनीमून मनाने गए Raja murder case पत्नी सोनम रघुवंशी ने ही कराई खुद को मृत बताने के लिए उसने अपनी जैकेट खाई में फेंक दी, लेकिन फिर शिलांग पुलिस ने इस अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझा ली। सोलह दिन तक सोनम पुलिस से छिपती रही, लेकिन 24 घंटे में पुलिस ने ऐसा जाल बिछाया कि उसे सरेंडर करना ही पड़ा।

शिलांग पुलिस को काॅल डिटेल और शिलांग में सोनम और राजा के साथ नजर आने वाले तीन पर्यटकों का पता चला। हत्यारें जहां रुके थे, वहां से उनकी जानकारी एकत्र की और रविवार के साथ सारी जानकारी इंदौर पुलिस से साझा की। क्राइम ब्रांच ने शाम तक पूरा जाल बिछाया और रात को इंदौर से विक्की उर्फ विशाल चौहान, राज कुशवाह और आकाश राजपूत को गिरफ्तार कर लिया।सोनम रघुवंशी हत्यारों के संपर्क में थी, जैसे ही उसे पता चला कि हत्या में शामिल तीनों साथी गिरफ्तार हो चुके है तो फिर उसके पास भी सरेंडर होने के सिवा कोई चार नहीं बचा।

भाई की कंपनी में था राज

इस हत्या के पीछे सोनम और राज कुशवाह का अफेयर सामने आ रहा है। राज सोनम के भाई गोविंद की फर्म में अकाउंटेंट है। दो दिन पहले तक वह नौकरी पर आ रहा था, लेकिन फिर वह नहीं आया। यह बात खुद सोनम के पिता ने कही। सोनम भी अपने भाई के कारोबार में मदद करती थी। वहीं उसकी मुलाकाता राज से हुई,फिर दोनों का प्यार परवान चढ़ा। परिवार के लोग सोनम की शादी समाज में ही करना चाहते थे। वह अपने परिवार के खिलाफ नहीं जाना चाहती थी, लेकिन शादी होते ही उसने राजा को रास्ते से हटाने का प्लान भी बना लिया था।

इस तरह पकड़ में आई सोनम

सोनम शादी से पहले और बाद में घंटों तक राज कुशवाह से बात करती थी। राज सोनम के भाई की फर्म में अकाउंटेंट है। उसकी काॅल डिटेल से पुलिस को शंका हुई और मेघालय पुलिस ने इंदौर पुलिस को उनकी जानकारी दी।हत्या के बाद हथियार भी राजा के शव के पास मिला। यदि हत्यारों को सोनम को मारना होता तो उसी हथियार का उपयोग करते। इससे पुलिस अफसरों को यह पता चल गया कि सोनम की हत्या नहीं हुई है। वह लापता है। उसके दोनो फोन सर्विलांस पर थे, लेकिन हत्या के बाद सोनम ने दोनो फोन का इस्तेमाल नहीं किया। इससे उसकी लोकेशन का पता चल सकता था।सोनम ने ही गुवाहटी के लिए प्लेन के टिकट बुक कराए थे। उनसे ही पूरी प्लानिंग की थी, लेकिन वापसी के टिकट नहीं बुक कराए थे। यह तथ्य भी कई सवाल खड़े कर रहा था।

 

राज के लिए सोनम ने राजा को मरवाया, पढ़िए कैसे कातिलों तक पहुंची,हत्या की क्या वजह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Sharvari Wagh is making everyone crazy with her style TV actress Chahat’s house seized Tejasswi Prakash is dating Karan who is 9 …. Dhanashree’s song became a hit after divorce