रास्ते में ट्रेन चालक की बिगड़ी तबीयत तो सहायक ने ​संभाली कमान, बचाई सैकड़ों यात्रियों की जान

When the train driver's health deteriorated on the way, the assistant took over the command and saved the lives of hundreds of passengers

चालक ने हिम्मत दिखाते हुए ट्रेन चलाना शुरू किया और हजारों यात्रियों को सुरक्षित सफर कराया।

बिजनौर : सोचिए उस समय आप पर क्या बितेगी जब पता चले ट्रेन चालक की तबीयत बिगड़ गई है तो क्या बितेगी कुछ ऐसा ही बुधवार रात हुआ आनंद विहार से कोटदार जा रही एक्सप्रेस गाड़ी के यात्रियों के साथ। जब रास्ते में एकाएक तबीयत बिगड़ने से चालक परेशान हो गया, उस समय सहायक चालक ने हिम्मत दिखाते हुए ट्रेन चलाना शुरू किया और हजारों यात्रियों को सुरक्षित सफर कराया।

दरअसल आनंद विहार से कोटद्वार जा रही एक्सप्रेस ट्रेन (14089) का, जो नजीबाबाद के पास स्नेह रोड स्टेशन के निकट एक असहज स्थिति से दो-चार हुई। ट्रेन के Driver fell ill  बाबूराम को अचानक चक्कर आने लगे और वह नियंत्रण में नहीं रह सके। स्थिति की गंभीरता को समझते हुए सहायक चालक ने बिना घबराए ट्रेन की बागडोर संभाली और यात्रियों को सुरक्षित कोटद्वार स्टेशन तक पहुंचाया।

यात्रियों ने बताया कि उन्हें इस दौरान कुछ क्षणों के लिए चिंता ज़रूर हुई, लेकिन ट्रेन बिना किसी झटका या हिचक के लगातार चलती रही। कोटद्वार पहुंचते ही चालक को प्राथमिक उपचार दिया गया, जबकि यात्रियों ने चैन की सांस ली। इस पूरे घटनाक्रम का असर अन्य ट्रेनों पर भी पड़ा। पैसेंजर ट्रेनें देरी से चलीं, जिससे सुबह यात्रा करने वाले यात्रियों को खासी दिक्कतें झेलनी पड़ीं। कुछ यात्रियों ने तो रेलवे पर भरोसा छोड़ सड़क मार्ग से यात्रा करना ही बेहतर समझा।रेलवे प्रशासन का कहना है कि चालक अब स्वस्थ हैं और इस पूरी घटना की जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों को भेज दी गई है।

Bikaru incident: चौबेपुर एसओ रहे विनय तिवारी को पांच साल बाद हाईकोर्ट से मिली सशर्त जमानत

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Sharvari Wagh is making everyone crazy with her style TV actress Chahat’s house seized Tejasswi Prakash is dating Karan who is 9 …. Dhanashree’s song became a hit after divorce