शराब पिलाकर पति को भेज देती थी खेत, प्रेमी को घर बुलाकर लेती थी रात भर मजा, भेद खुलने पर ली जान

She used to send her husband to the fields after making him drink alcohol, she used to call her lover home and have fun all night, she took her own life when the secret was revealed.

पति ने दोनों को घर में ही आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया था।

मुरादाबाद।Husband’s Murder  यूपी की मुरादाबाद पुलिस ने एक दिन ​पहले हुए वीरपाल हत्याकांड का 24 घंटे में खुलासा कर दिया। उसकी जान किसी और ने नहीं,बल्कि उसकी पत्नी और उसके आशिक ने ली थी। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार करके कोर्ट में पेश किया, जहां से जेल भेज दिया गया। पूछताछ में हत्यारोपी पत्नी ने बताया वह हमारे प्रेम के रास्ते में आ रहा था, इसलिए प्रेमी के सहयोग से मार डाला। बता दें सोमवार सुबह अलेहदादपुर देवा गांव में धान के खेत में गांव निवासी वीरपाल का शव मिला। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में उसकी गला घोटकर हत्या करने की पुष्टि हुई। भाई कुंवरपाल की तहरीर पर पुलिस ने वीरपाल की पत्नी सुनीता और उसके प्रेमी आशीष उर्फ अंशु के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कराया। पुलिस ने दोनों आरोपी आशीष और सुनीता को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।

रोज पिलाती थी शराब

महिला ने बताया पति की नींद रात में न खुले, इ​सलिए उसे शराब पिलाकर खेत भेज देती ​थी, इसके बाद प्रेमी को घर में बुला लेती थी, इसके बाद रात भर दोनों मजे लेते थे। हत्यारोपी सुनीता ने बताया कि उनके और अंशु के खेत आसपास हैं। चार माह पहले धान की रोपाई के समय अंशु उसके खेत पर आया था। तभी दोनों में प्रेम संबंध हो गए थे। सुनीता के अनुसार वह अक्सर अपने पति को शराब पिलाकर खेत पर भेज देती थी और प्रेमी को घर बुलाती थी। कुछ दिन पहले पति ने दोनों को घर में ही आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया था। इससे नाराज होकर पति ने उसके साथ मारपीट की थी।

पति को मारने आशिक को उकसाया

सुनीता ने बताया पति की मारपीट के बाद उसने प्रेमी अंशु से कहा कि वह उसके बिना नहीं रह सकती। उसके पति को ठिकाने नहीं लगाया तो जहर खाकर जान दे दूंगी। 12 अक्तूबर की सुबह धान की फसल झाड़ने के दौरान जब अंशु को खेत पर बुलाया तो पति वीरपाल ने दोनों को गाली देते हुए अपमानित किया था। उसके बाद दोनों ने यह तय कर लिया था कि जितना जल्दी हो उसे रास्ते से हटाना है। 13 की रात जब वीरपाल खेत पर सोने गया तो सुनीता के कहने पर अंशु खेत पर पहुंचा। इसके बाद उसने वीरपाल की गला दबाकर हत्या कर दी।

 हत्यारोपी आशीष ने पुलिस पूछताछ में बताया कि धान की फसल की रोपाई की ठेकेदारी करने के दौरान उसकी सुनीता से हुई मुलाकात प्यार में बदल गई। सुनीता उससे कहने लगी कि अभी तुम्हारी शादी नहीं हुई है और मैं जीवन भर तुम्हारे साथ रहूंगी। यह तभी संभव है जब मेरा पति वीरपाल रास्ते से हट जाए।

 

Murder of a girl एकतरफा प्यार में सिरफिरे ने युवती पर किए ताबड़तोड़ वार फिर प्रेमिका की मां से बोला उसे मार डाला

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

भारत की चैंपियन बेटियां Main Shakti Peethas of Mother Preeti Jhangiani brings glory to India in Bulgaria Sharvari Wagh is making everyone crazy with her style