दवाओं की कीमतों को नियंत्रित करें सरकार: अमूल्य निधि
19 जून 2025, लखनऊ । जन स्वास्थ्य अभियान उत्तर प्रदेश के कोर समिति की विस्तारित बैठक डॉ एस पी पाण्डेय की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई । बैठक में 17 प्रमुख साथियों ने भागीदारी की तथा आज की बैठक में जन स्वास्थ्य अभियान इंडिया के राष्ट्रीय संयोजक श्री अमूल्य निधि आज की बैठक के मुख्य अतिथि थे ।
बैठक में एजेंडा रखते हुए जन स्वास्थ्य अभियान उत्तर प्रदेश के संयोजक संजीव सिन्हा ने कहा कि आज प्रदेश की सरकारी स्वास्थ्य व्यवस्था की हालत बहुत खराब है , दवाइयों के दाम लगातार बढ़ रहे है, निजी अस्पताल लूट के अड्डे बन चुके है । संजीव सिन्हा ने कहा कि आज उत्तर प्रदेश में कुपोषण और एनीमिया से लोग सबसे ज्यादा पीड़ित है । सरकार राज्य के 14/15 जिलों के अस्पतालों को पीपीपी मोड़ में निजी हाथों में देने की योजना बना रही , जिसमें 3 को निजी हाथों में दे दिया गया है । इस निजीकरण के ख़िलाफ़ जन स्वास्थ्य अभियान उत्तर प्रदेश जन जागरूकता अभियान चलाएगी ।
बैठक को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि अमूल्य निधि , राष्ट्रीय संयोजक, जन स्वास्थ्य अभियान इंडिया ने कहा कि नीति आयोग के दबाव में कई राज्य सरकारी अस्पतालों को निजी हाथों में सौंपने का प्रयास कर रही है, जिससे स्वास्थ्य सुविधाएं आम ग़रीब आदमी से दूर हो जाएंगी । जन स्वास्थ्य अभियान के कार्यकर्ताओं को सबको साथ लेकर इसको रोकने का प्रयास करना चाहिए ।
अमूल्य निधि ने कहा कि दवाओं की कीमतों में लगातार बढौतरी की जा रही है, कई महत्वपूर्ण बीमारियों की दवाएं और जीवन रक्षक दवाओं की कीमतों में बढ़ोतरी मरीजों को मुश्किल में डाल रही है । स्वास्थ्य पर आम आदमी खर्च काफ़ी बढ़ गया है । सरकार को चाहिए कि आम आदमी के खर्च को कम से कम करें ।
अमूल्य निधि ने कहा कि निजी/प्राइवेट अस्पतालों पर सरकार को नियंत्रण करना चाहिए और इनकी मनमानी को कानून बना कर रोकना चाहिए ।
बैठक की अध्यक्षता कर रहे डॉ एस पी पाण्डेय ने जोर दिया कि जन स्वास्थ्य अभियान उत्तर प्रदेश की जिला इकाईयों मजबूत करना होगा और जिन जिलों में अभी इसका गठन नहीं हुआ है ,वहां गठन करना होगा । उन्होंने कहां कि ठोस एक्शन प्लान बना कर स्वास्थ्य अभियान को आगे बढ़ाना होगा ।
बैठक में निर्णय लिया गया कि
1. सरकारी अस्पतालों के पीपीपी मोड़/निजीकरण के संबंध में एक ज्ञापन स्वास्थ्य मंत्री को दिया जाएगा और जन जागरूकता अभियान चलाया जाएगा।
2. उत्तर प्रदेश के 25 जिलों में जन स्वास्थ्य अभियान उत्तर प्रदेश की इकाइयों का पुनर्गठन किया जाएगा ।
3. जन स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं की दक्षताओं के विकास हेतु कार्यशाला की जाएगी।
4. कुपोषण और एनीमिया के मुद्दे पर एक राज्य स्तरीय संवाद किया जाएगा ।
5. पानी के मुद्दे और पर्यावरणीय स्वास्थ्य मुद्दे पर पर्चा तैयार किया जाएगा ।
6. उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य स्थिति पर एक रिपोर्ट तैयार की जाएगी ।
7. एक राज्य स्तरीय स्वास्थ्य कन्वेंशन किया जाएगा ।
बैठक में प्रमुख रूप से अज़हर अली, अजय शर्मा, प्रीति राय,अल्पना, राकेश निगम, प्रीति श्रीवास्तव, जितेंद्र पांडे, अमित अंबेडकर आदि उपस्थित रहे।