
10 अक्टूबर 2025, बाराबंकी / लखनऊ। श्री रामस्वरूप मेमोरियल यूनिवर्सिटी बाराबंकी मे मेंटल हेल्थ डे 2025 मनाया गया। हेल्थ क्लब समन्वयक डॉ राम प्रताप यादव ने बताया कि मानसिक स्वास्थ्य पर चर्चा आज के दौर की महती आवश्यकता है। *मेंटल हेल्थ एंड यूथ टुडे* शीर्षक अतिथि व्याख्यान के मुख्य वक्त तौर पे बोलते हुए विश्वविद्यालय के एलुमनी एवं सहारा क्लिनिक लखनऊ के मनोवैज्ञानिक जिस्नू उकील ने कहा कि आज के युवा खासतौर से *जेन जी* से लोगों को बहुत शिकायतें हैं, मगर ये सोचना चाहिए कि इस युवा पीढ़ी की परवरिश भी इसी समाज ने की है और ऐसे में जबकि *जेन जी* तकनीकी और संबंधों की जटिलताओं से जूझ रहा है, हमे उसके मानसिक स्वास्थ्य का ख्याल रखना होगा। मि. उकील ने बहुत सारी एक्टिविटीज के माध्यम से छात्रों को एक हेल्थी स्वास्थ्य की राह अपनाने की सीख दी। इस अवसर पे बोलते हुए क्लब के सह समन्वयक डॉ.अनिल कुमार ने कहा कि सामाजिक पर्यावरण का हमारे मानसिक स्वास्थ्य पे बहुत गहरा असर पड़ता है। ऐसे मेह अपने मानसिक स्वास्थ्य का ख्याल रखने के साथ ही तमाम सारी सामाजिक बुराइयों के खिलाफ भी मुखर होना पड़ेगा। डॉ. पवित्र बाजपेई और डॉ. अपर्णा शुक्ला ने मुख्य अतिथि का स्वागत करते हुए विषय की उपयुक्तता का महत्व समझाया। संकाय के डॉ.अमरपाल सिंह एवं डॉ. आफिया बानो ने मुख्य अतिथि का को स्मृति चिन्ह एवं बुके सौंपा। मानविकी संकाय के तीनों प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर डॉ जितेंद्र यादव, डॉ श्वेता शुक्ला एवं डॉ. राम प्रताप यादव ने अपने उद्बोधन में विभाग द्वारा उठाए जा रहे छात्रों के हित संबंधी रूपरेख की चर्चा की।

इस अवसर पर सैकड़ों छात्र छात्राएं उपस्थित रहे। कार्यक्रम को सफल बनाने में छात्र समन्वयक सुश्री ज्योतिका अग्रवाल की अहम भूमिका रही। विभाग के वरिष्ठ शिक्षक डॉ. शिल्पा शुक्ला एवं डॉ रीतिका श्रीवास्तव भी मौजूद रही। इसके अतिरिक्त डॉ . लक्ष्मी डॉ.सुनील, डॉ. देबिना, डॉ .आयशा, डॉ अखिलेश, डॉ.शिप्रा डॉ. अंदलीब डॉ. महिमा गुप्ता, डॉ. खुशबू , मिस आयुषी त्रिपाठी, मिस आकांक्षा पांडे, मिस पंखुड़ी अरोड़ा इत्यादि शिक्षक शिक्षिकाएं मौजूद थे।
