सहारनपुर के अस्पातल में पहुंचा बंदर, डॉक्टर की कुर्सी पर बैठकर मरीजों के पर्चे किए चेक, वीडियो वायरल

A monkey reached Saharanpur hospital, sat on the doctor's chair and checked the prescriptions of patients, video went viral

इस घटना का रोचक वीडियो वायरल हो रहा है।

सहारनपुर। क्या आपने कभी किसी बंदर को किसी अस्पताल में डॉक्टर की कुर्सी पर बैठकर मरीजों के पर्चे देखते हुए देखा है। शायद आपका जवाब न में ही होगा। लेकिन यूपी के सहारानपुर लखनौती रोड स्थित एक निजी अस्पताल का वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें बंदर डॉक्टर के केबिन में जाकर खुद मरीजों के पर्चे देखने लगा। टेबल पर बैठकर पेन उठाया और मरीजों के पर्चे चेक करने लगा। इसके बाद वह डॉक्टर कुर्सी पर बैठ गया। डॉक्टर और मरीज उसे कौतुहल भरी नजर से देखते रहे। इस घटना का रोचक वीडियो वायरल हो रहा है।

वायरल वीडियो में आप देख सकते है एक बंदर अचानक डॉक्टर के केबिन में घुस आया। वह डॉक्टर की टेबल पर बैठकर दवाइयों की जांच करता दिखा। डॉक्टर ने उसे केला देने की कोशिश की, लेकिन उसने नहीं लिया। वह उठकर डॉक्टर की चेयर पर बैठ गया। केबिन में मौजूद मरीजों को उसने कोई नुकसान नहीं पहुंचाया और थोड़ी देर बाद ही शांति से चला गया। इस मजेदार घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

लोग जमकर कर रहे कमेंट

इस वीडियो को लोग सोशल मीडिया पर जमकर चटकारे लेकर पोस्टकर रहे है और धड़ल्ले से कमेंट भी हो रहा हैं। कोई इसे पूर्व जन्म का डॉक्टर बता रहा हैं जो अपनी आदत के अनुसार मरीजों के पर्चे देखने चला आया तो कोई पालतू बता रहा है। किसी ने कमेंट किया शायद भगवान बनकर डॉक्टर की योग्यता चेक करने आा था।

रास्ते में ट्रेन चालक की बिगड़ी तबीयत तो सहायक ने ​संभाली कमान, बचाई सैकड़ों यात्रियों की जान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Sharvari Wagh is making everyone crazy with her style TV actress Chahat’s house seized Tejasswi Prakash is dating Karan who is 9 …. Dhanashree’s song became a hit after divorce