इंदौर। पूरे देश को हिलाकर रख देने वाले राजा रघुवंशी हत्याकांड में कड़ी से कड़ी मिलाने के लिए मेघायल पुलिस kaatil sonam को लेकर इंदौर पहुंची। वह उसके फ्लैट में गई जहां वह पति हत्या करने के बाद आकर छिपी थी। पुलिस ने सहकार नगर स्थित रघुवंशी के घर जाकर परिजनों के बयान भी दर्ज किए।
राजा रघुवंशी हत्याकांड में मेघालय पुलिस जांच को आगे बढ़ाते हुए मंगलवार को इंदौर पहुंची। टीम ने उस फ्लैट का निरीक्षण किया, जहां हत्या के बाद मुख्य आरोपी और रघुवंशी की पत्नी सोनम के कुछ दिन छिपे रहने की बात सामने आई थी। यह फ्लैट इंदौर के देवास नाका इलाके में स्थित है। वहीं स्थानीय पुलिस अधिकारी ने बताया कि हमें जानकारी मिली है हत्या के बाद सोनम कुछ दिन इस फ्लैट में रुकी थी। इसके बाद वह उत्तर प्रदेश चली गई, जहां से उसे गिरफ्तार किया गया।
राजा रघुवंशी के घर पहुंची पुलिस
जांच के लिए मेघालय पुलिस टीम ने इंदौर के सहकार नगर इलाके में राजा रघुवंशी के घर भी पहुंची और परिजनों के बयान दर्ज किए। राजा के बड़े भाई विपिन रघुवंशी ने बताया कि तीन सदस्यीय पुलिस टीम हमारे घर आई थी। वे करीब आधे घंटे तक रुके और kaatil sonam के व्यवहार के बारे में सवाल किए। उन्होंने यह भी पूछा कि शादी के बाद वह हमारे साथ कितने दिन रही।बता दें कि मामले में सोनम, कथित तौर पर उसके प्रेमी राज कुशवाह और उसके तीन दोस्त, विशाल चौहान, आकाश राजपूत और आनंद कुर्मी को राजा रघुवंशी की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।
इंदौर के कारोबारी का दावा
इससे चार दिन पहले, इंदौर के एक कारोबारी शिलॉम जेम्स ने दावा किया था कि आरोपी विशाल चौहान ने 30 मई को उनसे मिलकर देवास नाका इलाके में एक फ्लैट 17,000 रुपये मासिक किराए पर लिया था। आशंका है कि हत्या के बाद सोनम इसी फ्लैट में कुछ दिन छिपी रही। पुलिस अब मामले की हर कड़ी को जोड़कर सच तक पहुंचने की कोशिश में जुटी है।
रामपुर: शादी से एक दिन पहले दूल्हे की हत्या करने वाला पुलिस मुठभेड़ में पकड़ा गया