बदायूं: यूपी के बदायूं जिले से एक हैरान करने वाली खबर सामने आई। दरअसल एक युवक को शादी के कुछ दिन बाद ही पता चल गया कि उसकी नई नवेली दुल्हन हनीमून पर राजा रघुवंशी जैसा उसका हश्र करने वाली थी। इसके बाद वह अपनी और उसके प्रेमी को लेकर थाने पहुंच गया और पुलिस वालों से बोला भगवान का शुक्र है कि मैं राजा रघुवंशी बनने से बच गया। इसके बाद उसने पत्नी और उसके प्रेमी को कोतवाली में छोड़कर चुपचाप घर लौट गया।
शादी के 13 दिन बाद भागी दुल्हन
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार युवक की शादी 17 मई को हुई थी। उसकी पत्नी 13 दिन ससुराल में रही और फिर पहली विदाई में मायके चली गई। 10 जून को ससुराल वालों को सूचना मिली कि वह अपने प्रेमी के साथ भाग गई है। अगले दिन, 11 जून को उसके पिता ने बिसौली थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई।
प्रेमी के साथ रहेगी प्रेमिका
16 जून को पुलिस को दोनों प्रेमी साथ में मिले, और उन्हें कोतवाली लाया गया। वहां लड़की के मायके और ससुराल वाले भी पहुंचे। नवविवाहिता ने सबके सामने साफ-साफ कह दिया कि वह पति के साथ नहीं रहेगी, बल्कि अपने प्रेमी के साथ ही शादी करके रहना चाहती है। उसने अपने सारे गहने वापस कर दिए – कुछ मायके वालों को और कुछ ससुराल वालों को सौंपे। उसने और उसके प्रेमी ने लिखित रूप में पुलिस को दिया कि वे एक-दूसरे से प्रेम करते हैं और अब साथ रहना चाहते हैं। जब पत्नी प्रेमी का हाथ पकड़कर थाने से बाहर जा रही थी, पति की आंखों में आंसू आ गए। उसने कहा कि शादी के बाद रिश्तेदारों का आना-जाना था, इसलिए हनीमून पर नहीं जा सका। सोचा था पत्नी जब मायके से लौटेगी, तब नैनीताल ले जाऊंगा। गनीमत रही कि सच्चाई पहले सामने आ गई। इंस्पेक्टर हरेंद्र सिंह ने बताया कि दोनों परिवारों ने कोई कानूनी कार्रवाई नहीं कराई और न ही कोई लिखित शिकायत दी। इसलिए पुलिस ने दोनों को जाने दिया। अब यह मामला पूरी तरह दोनों परिवारों के आपसी फैसले पर छोड़ दिया गया है।
इसे भी पढ़ें…