रामपुर। यूपी के रामपुर में शादी के एक दिन पहले प्रेमिका के कहने पर हत्या करने वाले आरोपी को पुलिस ने मुठभेड़ में पकड़ा। पुलिस को सूचना मिली की आरोपी कही भागने के फिराक में है, इसके बाद पुलिस ने उसे पकड़ने के लिए घेराबंदी की, आरोपी ने हेड कांस्टेबल की पिस्टल छीनकर भागने का प्रयास किया। इस पर पुलिस ने उसे गोली मार दी। गोली लगने से आरोपी जख्मी हो गया।
गंज क्षेत्र के गुजर टोला निवासी निहाल का अपहरण कर हत्या कर दी गयी थी। निहाल की हत्या उसकी शादी से एक दिन पहले हुई थी। निहाल के भाई की तहरीर के आधार पर पुलिस ने होने वाली दुल्हन समेत चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दायर किया था। पुलिस ने एक आरोपी फरमान को गिरफ्तार किया था। जबकि धनुपुरा निवासी सद्दाम को हिरासत में लेकर पूछताछ की। सीओ सिटी जितेंद्र सिंह के मुताबिक निहाल का मोबाइल और हत्या में प्रयुक्त समान की बरामदगी के लिए सद्दाम को मौके पर ले जाया गया।
सोमवार रात अचानक सद्दाम ने एक हेड कांस्टेबल की पिस्टल छीन ली और भागने लगा। पुलिस ने पीछा किया तो उसने फायरिंग कर दी। पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए सद्दाम को गिरफ्तार कर लिया। सद्दाम के दाहिने पैर में गोली लगी है पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जिला अस्पताल भेज दिया है। जिला अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है। पुलिस इस मामले की जांच में जुटी है।
प्रेमिका के कहने पर की थी हत्या
रामपुर में शादी से एक दिन पहले खुद को दुल्हन का चचेरा भाई बताकर दूल्हे के घर पहुंचे दो बाइक सवारों ने का उसका अपहरण कर लिया। इसके बाद उसकी गला दबाकर हत्या कर दी और शव अजीमनगर क्षेत्र के रतनपुरा शुमाली गांव के जंगल में फेंक दिया। परिजनों ने इस मामले में होने वाली दुल्हन के साथ ही उसके प्रेमी व दो अन्य साथियों पर हत्या का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की और आरोपियों की निशानदेही पर दूल्हे का शव बरामद कर लिया।
मोहल्ला गूजर टोला स्थित फकीरों वाला फाटक निवासी निहाल (25) का विवाह भोट थाना क्षेत्र के धनुपुरा गांव निवासी गुलफशां से तय हुआ था। निहाल के भाई नायब शाह के मुताबिक निहाल की रविवार को धनुपुरा बरात जानी थी, लेकिन 14 जून को दोपहर में वैवाहिक कार्यक्रमों के बीच निहाल के पास एक युवक का फोन आया, जिसमें उसने खुद को उसका चचेरा साला बताते हुए नए कपड़ों का साइज दिलाने की बात कहकर उसे घर से बाहर बुला लिया।
नायब के अनुसार निहाल को दो युवक बाइक पर बैठाकर ले गए। इसके बाद से उसका कोई पता नहीं चला। निहाल के परिजनों ने होने वाली दुल्हन व उसके एक प्रेमी के अलावा दो अन्य साथियों पर अपहरण और उसकी हत्या की आशंका जताई, जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की। पुलिस ने एक आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की और उसकी निशानदेही पर अजीमनगर थाना क्षेत्र के रतनपुरा के जंगल में निहाल का शव बरामद कर लिया। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों के सुपुर्द कर दिया।
Model Simmi Chaudhary को उसके प्रेमी ने गला रेतकर उतारा मौत के घाट, सामने आई ये वजह