अमृतसर: पंजाब के अमृतसर में Poisonous liquor ने तांडव मचाया है। यहां अब तक जहरीली शराब पीने से 21 people died ।जिन परिवारों ने अपनों को खोया है उनका रो-रोकर बूरा हाल है। जहरीली शराब से कई महिलाओं के सुहाग उजड़ गए, कईयों ने अपने बेटे खोए तो किसी के सिर से पिता का साया उठ गया। कस्बे के 21 लोगों की मौत से कोहराम मचा हुआ है। पीड़ित परिवारों को आसपास के लोग और रिश्तेदार ढांढस बंधा रहे हैं। जिन लोगों ने भी यह त्रासदी देखी उनकी आंखों से आंसू निकल पड़े।
इनकी हुई मौत
जहरीली शराब पीने से मरने वालों में गांव मराड़ी कला के रहने वाले मेजर सिंह, परमजीत सिंह, तसबीर सिंह, सुखविंदर सिंह, सरबजीत सिंह गांव पतालपुरी का रोमी और गंजू राम, गांव थरैयावा का करनैल सिंह, अजीत सिंह, जोगिंदर सिंह, गांव भंगाली कला का इकबाल सिंह, रमनदीप सिंह, रोबिनजीत सिंह, बलबीर सिंह, राजा, गांव तलवंडी कुम्मन का अमरपाल सिंह, गांव करनाला का काका, गांव करनाला का गगन, गांव भंगाली कला का सतपाल सिंह और जोगिंदर सिंह शामिल है। इसके अलावा 10 लोग अस्पताल में दाखिल है और उनकी हालत भी गंभीर बनी हुई है।
10 आरोपी गिरफ्तार
सरकार की सख्ती के बाद पुलिस ने कुल 10 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और साथ ही लापरवाही बरतने के तहत मजीठा के डीएसपी अमोलक सिंह और थाना प्रभारी सब-इंस्पेक्टर अवतार सिंह को तुरंत सस्पेंड कर दिया है। वहीं पकड़े गए आरोपियों के नाम साहिब सिंह, प्रभजीत सिंह, कुलबीर सिंह, निंदर कौर, साहिब सिंह, गुरजंट सिंह, अरुण उर्फ काला और सिकंदर सिंह उर्फ पप्पू है। इसके अलावा लुधियाना के पंकज कुमार उर्फ साहिल और अरविंद कुमार है। यह दोनों आरोपी लुधियाना की साहिल केमिकल्स के मालिक है।
सरकार की मुआवजे की घोषणा
मंगलवार को मुख्यमंत्री भगवत सिंह मान गांव पहुंचे और उन्होंने पीड़ित परिवारों के साथ मुलाकात की। इस दौरान मुख्यमंत्री ने पीड़ित परिवारों को 10 लाख रुपये मुआवजा और सरकारी नौकरी देने की घोषणा की। इसके साथ ही परिवार के बच्चों की पढ़ाई और अन्य सुविधाओं का ध्यान रखने का भी वायदा किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस मामले में अभी तक 10 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। वहीं जांच के दौरान पता चला है कि ऑनलाइन 600 किलो मेथेनॉल मंगवाई गई थी, जिसके जरिये यह शराब तैयार की गई थी। फिलहाल आरोपियों से पूछताछ की जा रही है और उनके पूरे नेटवर्क को ध्वस्त करने का काम भी जारी है।
सीएम मान ने मजीठिया पर कसा तंज
मुख्यमंत्री भगवंत मान ने शिअद नेता बिक्रम सिंह मजीठिया पर तंज कसते हुए कहा कि उनके हलके में इस तरह का काम हो रहा है। क्योंकि वह स्वयं ड्रग रैकेट के मामले में जमानत पर चल रहे है। इस पूरे कांड के पीछे जिन भी बड़े मगहमच्छों का हाथ है। किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा।वहीं इस पूरे कांड पर पूर्व विधायक बिक्रम सिंह मजीठिया ने आप सरकार व मुख्यमंत्री भगवंत को आड़े हाथ लिया। उन्होंने कहा कि सरकार की गलत नीतियों का नतीजा है कि इतने लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी। ठेकों पर महंगी शराब बेच कर सरकार पैसे कमा रही है। जिस कारण लोग सस्ती के चक्कर में जहरीली शराब पी रहे हैं। जबकि ठेकों पर शराब सस्ती की जानी चाहिए। मजीठिया ने कहा कि शराब ठेकेदारों की ओर से भगवंत मान को पार्टी करवाई जा रही है। यही कारण है कि वह अब उनके हाथों की कठपुतली है।
one day honeymoon: रातभर सुहागरात की सेज पर पिया करती रही इंतजार सुबह मिला ऐसा संदेश कि मचा कोहराम