बाहुबली की बहू चुनी गईं Mrs. Bihar2025, हर कोई कर रहा है, उनकी सुंदरता की तारिफ

Bahubali's daughter-in-law was chosen as Mrs. Bihar 2025, everyone is praising her beauty

ऐश्वर्या राज बीजेपी विधायक विशाल प्रशांत की पत्नी और बाहुबली नेता सुनील पांडेय की बहू हैं।

पटना। विधानसभा चुनाव को लेकर इन दिनों सरगर्मियां काफी तेज हैं, इन सबके बीच एक राजनीतिक घराने की बहू ने Mrs. Bihar2025 का खिताब अपने नाम करके काफी चर्चा पा रही है। सोमवार रात पटना में आयोजित मिसेज बिहार 2025 में 15 महिलाओं ने अपनी खूब​सुरती का प्रदर्शन किया, 14 महिलाओं को पीछे छोड़ते हुए ऐश्वर्या राज ने मिसेज बिहार का खिताब अपने नाम किया। इसके बाद लोग उनके बारे में जानने को उत्सकुक है तो ठीक हम आपकों बात रहे है कौन है मिसेज बिहार 2025 ऐश्वर्या राज?

बीजेपी विधायक से है रिश्ता

ऐश्वर्या राज के व्यक्तिगत जीवन की बात करें तो वह बीजेपी विधायक विशाल प्रशांत की पत्नी और बाहुबली नेता सुनील पांडेय की बहू हैं। इस वजह से ऐश्वर्या राज की जीत ने इस प्रतियोगिता को और भी पॉपुलर बना दिया है। विशाल प्रशांत भोजपुर के तरारी विधानसभा से भाजपा के विधायक हैं।

मिसेज वर्ल्ड 2022 बनी मुख्य अतिथि

मिसेज बिहार 2025 के ग्रैंड फिनाले में मिसेज वर्ल्ड 2022 सरगम कौशली और मिसेज इंडिया गैलेक्सी नितिका सत्या मुख्य अतिथियों के तौर पर मौजूद रहीं। सरगम कौशली और नितिका सत्या ने इस प्रतियोगिता की तारीफ करते हुए कहा कि यह सिर्फ एक सौंदर्य प्रतियोगिता नहीं, बल्कि महिला सशक्तिकरण का मंच है। उन्होंने कहा कि बिहार की महिलाओं में अद्भुत आत्मविश्वास है और वे अब हर क्षेत्र में अपनी पहचान बना रही हैं। दोनों ही अतिथियों ने पटना में मिले स्नेह और यहां के गर्मजोशी भरे स्वागत की भी सराहना की।

 

इसे भी पढ़ें…

 

  • https://uphindinews.in/2025/06/17/murder-of-groom/

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Sharvari Wagh is making everyone crazy with her style TV actress Chahat’s house seized Tejasswi Prakash is dating Karan who is 9 …. Dhanashree’s song became a hit after divorce