हिसार। नाम है Jyoti Malhotra मासूम और सुंदर चेहरा पेशा यू—ट्यूबर जिसे जिसे देखकर एक नजर में कोई भी दीवाना हो जाए। जब साइबर पुलिस ने उसका घीनौना चेहरा दुनिया के सामने रखा तो हर कोई विश्वास नहीं कर पा रहा है। सोशल मीडिया पर अच्छी फालो फ्लांग होने के बाद उसने ऐसा काम किया कि हर कोई उसे गददा कहने से नहीं हिचक रहा है। वीडियो बनाने की शौकीन ज्योति ने देश की गोपनीय और सुरक्षा से जुड़ी जानकारी पाकिस्तानी एजेंटों को दी, जो देश के लिए खतरा साबित हो सकती है। पुलिस अब गददार ज्योति से उन चीजों को उगलवाने में लगी है जो उसने पाक के एजेंटों को साझा की है।
तीन बार पाकिस्तान जा चुकी ज्योति
हिसार पुलिस ने पाकिस्तान की जासूसी करने वाली यू-ट्यूबर Jyoti Malhotra को गिरफ्तार किया है। वह तीन बार पाकिस्तान जा चुकी ज्योति को पहलगाम आतंकी घटना और ऑपरेशन सिंदूर के बाद केंद्रीय जांच एजेंसी आईबी ने संदिग्धों की सूची में शामिल किया था। देश की खुफिया सूचनाएं साझा करने का इनपुट मिलने के बाद से ज्योति के मोबाइल फोन और सोशल मीडिया अकाउंट ट्रैस किए जा रहे थे। इसके अलावा नूंह जिले के नगीना थाने के राजाका गांव से अरमान को गिरफ्तार किया गया है। अरमान व्हाट्सएप के माध्यम से देश की सैन्य गतिविधियों की जानकारी पाकिस्तान भेजता था। कोर्ट ने ज्योति को 5 दिन और अरमान को छह दिन के रिमांड पर भेज दिया है। इससे पहले 13 मई को पानीपत से नोमान इलाही और 16 मई को कैथल से देवेंद्र सिंह ढिल्लो को जासूसी के मामले में गिरफ्तार किया जा चुका है।

दानिश के कहने पर पाकिस्तान में मिली सुविधा
हिसार के डीएसपी कमलजीत ने बताया कि न्यू अग्रसेन एक्सटेंशन कॉलोनी निवासी ज्योति ट्रैवल विद जो नाम से यू-ट्यूब चैनल चलाती है। जांच में पता चला है कि वह 2023 में वीजा लगवाने के लिए पाकिस्तान हाई कमीशन गई थी। वहां उसकी मुलाकात एहसान उर रहीम उर्फ दानिश से हुई। इसके बाद उसने दानिश से फोन पर संपर्क शुरू कर दिया और तीन बार पाकिस्तान की यात्रा की। पाकिस्तान में दानिश के कहने पर उसके जानकार अली अहवान से मिली। अली अहवान ने ज्योति के ठहरने व घूमने का प्रबंध करने के साथ उसकी मुलाकात पाकिस्तानी इंटेलीजेंस के अधिकारियों से कराई। ज्योति ने पुलिस को बताया कि दानिश के कहने पर वह पाकिस्तानी इंटेलीजेंस ऑपरेटिव (पीआईओ) के शाकिर उर्फ राणा शाहबाज से मिली और उसका मोबाइल नंबर भी लिया।
पहचान छिपाकर सेव करती थी नंबर
डीएसपी ने बताया कि किसी को पता नहीं चले इसलिए Jyoti Malhotra ने शाकिर का फोन नंबर मोबाइल में जट रंधावा नाम से सेव किया। भारत आने के बाद वह शाकिर सहित अन्य से व्हाटसएप, स्नैप चैट, टेलीग्राम के माध्यम से संपर्क में रहने लगी और देश विरोधी सूचनाएं उन तक पहुंचाने लगी। भारत सरकार के विदेश मंत्रालय ने दानिश को जासूसी के आरोप में वांछित घोषित कर रखा है। आईबी से इनपुट मिलने के बाद हिसार पुलिस ने ज्योति के सोशल मीडिया अकाउंट पर नजर रखनी शुरू कर दी। उसके वीडियो, फोन कॉल भी खंगाले गए।

शुक्रवार रात करीब दो बजे पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस सूत्रों के अनुसार ज्योति ने भारतीय सैन्य ठिकानों से संबंधित संवेदनशील जानकारी पाकिस्तान भेजी। पाकिस्तानी एजेंसियों ने सोशल मीडिया पर पाकिस्तान की सकारात्मक छवि दिखाने के लिए सक्रिय रूप से ज्योति का इस्तेमाल किया। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि ज्योति के पीआईओ के एक व्यक्ति के साथ नजदीकी संबंध हैं। ज्योति ने पाकिस्तान के अलावा इंडोनेशिया के बाली की भी यात्रा कर चुकी है। ज्योति के पिता हरीश मल्होत्रा ने कहा कि उनकी बेटी बेकसूर है। वह पाकिस्तान गई थी, लेकिन उसने कोई गलत काम नहीं किया।
तुर्किये-अजरबैजान को पाक का साथ देना पड़ा भारी, यूपी ने दिया 1600 करोड़ रुपये का झटका