तुर्किये-अजरबैजान को पाक का साथ देना पड़ा भारी, यूपी ने दिया 1600 करोड़ रुपये का झटका

Turkey-Azerbaijan had to pay a heavy price for supporting Pakistan, UP gave a blow of Rs 1600 crore

यहां से आने वाले उत्पादों के सौदे निरस्त कर दिए गए हैं।

लखनऊ। आतंकियों के पनाहगार के रूप में प्रसिद्ध पाकिस्ताान पर भारत की कार्रवाई के बाद नापाक पाक का साथ केवल तुर्किये-अजरबैजान दिया था। ज​बकि भारत इन दोनों देशों का लगातार समर्थन करने के साथ ही संकट की घड़ी में साथ देता आ रहा है। अब इन दो गददार देशों के बहिष्कार का कार्य शुरू हो गया है। इस क्रम में यूपी ने इन दोनों देशों को तगड़ा झटका दिया हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यूपी से दोनों देशों को करीब 1600 करोड़ रुपये का झटका लगेगा। यहां से आने वाले उत्पादों के सौदे निरस्त कर दिए गए हैं।

 

इसके अलावा मई, जून और अगस्त के कम से कम 8,000 टूर पैकेज भी निरस्त हो चुके हैं। यूपी से पर्यटकों के न जाने से करीब 450 करोड़ रुपये का नुकसान उठाना पड़ेगा। इसमें अजरबैजान की हिस्सेदारी ज्यादा है। यूपी में तुर्किये के सेब, सूखे मेवे, कालीन, सिल्क, लिनेन व खास मसालों का करीब 1000 करोड़ रुपये का बाजार है। वहीं, अजरबैजान की चाय-काफी और सिरेमिक का बाजार यूपी है। पिछले तीन दिन में ही 150 करोड़ से ज्यादा के आर्डर रोके जा चुके हैं। कानपुर के थोक मसाला कारोबारी विश्वनाथ अग्रवाल ने बताया कि इन देशों से आने वाले खाद्य उत्पादों की उच्च वर्ग में मांग ज्यादा है। लेकिन अब दिए गए आर्डर निरस्त किए जा रहे हैं।

अपने देश पर कोई फर्क नहीं

फेडरेशन ऑफ इंडियन एक्सपोर्ट आर्गनाइजेशन (फियो) के मुताबिक कारोबारी संबंध वाले शीर्ष 10 देशों में से न तो अजरबैजान है और न ही तुर्किये। इन देशों से व्यापार न होने से भारत को फर्क नहीं पड़ेगा। चमड़ा निर्यात परिषद के पूर्व चेयरमैन मुख्तारुल अमीन ने बताया कि तुर्किये से आने वाले फिनिस्ड लेदर का बहिष्कार कर दिया गया है।

तुर्कीए के नहीं बिकेंगे प्रोडक्ट

भारत और पाकिस्तान के बीच हाल ही में हुए सैन्य संघर्ष के दौरान तुर्की द्वारा पाकिस्तान का समर्थन किए जाने के बाद से बढ़ते बहिष्कार के आह्वान के बीच मिंत्रा और रिलायंस के स्वामित्व वाली आजियो ने अपने पोर्टल पर तुर्की के परिधान ब्रांड बेचना बंद कर दिया है. इस घटनाक्रम से अवगत दो उद्योग अधिकारियों के अनुसार, मिंत्रा ने इंटरनेट दिग्गज अलीबाबा के स्वामित्व वाली ट्रेंडयोल सहित सभी तुर्की ब्रांडों की बिक्री अस्थायी रूप से रोक दी है, जिसके लिए भारत में मार्केट का विशेष अधिकार उसके पास है. रिलायंस ने भी अपने ऑनलाइन प्लेटफॉर्म आजियो पर बेचे जाने वाले कोटन, एलसी वाइकिकी और मावी जैसे तुर्की अपैरल ब्रांड पोर्टफोलियो को कैंसल कर दिया है, जिसके सभी आउट ऑफ स्टॉक दिख रहे हैं।

 

चिंताजनक: दुनिया में 53 देशों के 29.5 करोड़ लोग एक वक्त की रोटी के लिए कर रहे संघर्ष

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Sharvari Wagh is making everyone crazy with her style TV actress Chahat’s house seized Tejasswi Prakash is dating Karan who is 9 …. Dhanashree’s song became a hit after divorce